जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में आज सुबह हसनपुरा स्थित मेहरों का मोहल्ले में एक सगे भाई-बहन की गला रेत कर निर्मम हत्या (Double murder in Jaipur) करने के बाद हत्यारा खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी. हत्यारे की बात सुनकर एक बार तो पुलिसकर्मी भी चकित रह गए और उसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों मृतकों के शव फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने मृतकों के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मां-बाप की गैरमौजूदगी में हत्या: मृतकों के परिवार के सदस्य पूरण ने बताया कि 16 वर्षीय पूनम और 19 वर्षीय तरुण उर्फ सोनू दोनों विद्यार्थी थे. जो पिछले चार साल से मेहरों के मोहल्ले में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में निवास कर रहे थे. आज सुबह जब पूनम और तरुण के माता-पिता काम पर चले गए उसके बाद पड़ोस के कमरे में किराए से रहने वाला गुलशन उनके कमरे में घुस आया. जिसने धारदार चाकू से दोनों भाई-बहनों का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गुलशन खुद सदर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण (Jaipur Siblings Murderer Accept Crime) कर दिया. मृतकों और हत्यारे के बीच में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं बताया जा रहा है. हत्या किन कारणों से की गई इसकी जांच की जा रही है.
मां-बाप बेसुध, रो-रोकर हुआ बुरा हाल: जब आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मृतकों के परिजनों को वारदात की सूचना दी तो वो तुरंत अपने घर पहुंचे. अपने दोनों बच्चों के लहूलुहान शव देखकर दोनों बेसुध हो गए. बड़ी मुश्किल से परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें संभाला. अपने बच्चों के शव को देखकर दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है और दोनों पुलिस को बयान देने तक की स्थिति में नहीं है. मृतकों की मां बार-बार विलाप करते हुए बेहोश हो जा रही है जिसे वारदात स्थल से दूर एक रिश्तेदार के घर पर भेजा गया है.
एक तरफा प्यार में दिया हत्या की वारदात को अंजाम
सगे-भाई बहन की हत्या की वारदात को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिए हत्यारे गुलशन से पूछताछ की तो उसमें यह तथ्य सामने आए हैं कि एक तरफा प्यार के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने जो शिकायत दी है उसमें बताया है कि हत्यारा गुलशन परिवादी की पुत्री पूनम से शादी करने का दबाव बना रहा था. 4 दिन पूर्व हत्यारे ने पूनम पर शादी करने का दबाव बनाया और जब पूनम ने विरोध किया तो हत्यारे ने उसे जान से मारने की धमकी दी. एक तरफा प्यार में पागल गुलशन ने आज मौका देख कर पूनम के माता-पिता के काम पर जाने के बाद उसके कमरे में घुसकर पूनम और उसके भाई तरुण की सिर पर डंडे से वार कर और धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.
शादीशुदा है हत्यारा गुलशन
एकतरफा प्यार में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला हत्यारा गुलशन शादीशुदा है और पिछले 5 साल से हसनपुरा के मेहरों के मोहल्ले में रह रहा है. वहीं दोनों मृतक भी अपने माता-पिता के साथ पिछले 4 वर्ष से मेहरों के मोहल्ले में रह रहे थे. हत्यारा और मृतक दोनों एक ही इमारत में आसपास बने हुए कमरों में किराए पर रह रहे थे. फिलहाल पुलिस प्रकरण की हर एंगल से जांच कर रही है.