जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की रैली में मंत्रियों की ओर से भाषण नहीं दिए जाने से नाराज डोटासरा ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि जनप्रतिनिधि चाहे सरपंच हो, विधायक, मंत्री या संत्री, उसे जनता ने अपने मुद्दे (Dotasra Demanded From Public Representatives) उठाने के लिए जिताकर भेजा है. ऐसे में उसे जनता के मुद्दे उठाने के लिए मुखर होना ही पड़ेगा. डोटासरा ने कहा कि मैंने यही बात कल कही थी और आगे भी यही बात कहूंगा.
इसके साथ ही पीसीसी चीप डोटासरा ने कहा कि अब (PCC Chief on Public Problems) कल से ही नजारा कुछ और देखने को मिलेगा. डोटासरा ने कहा कि मैंने समय-समय पर कहा है कि हम जनता से जुड़े हुए लोग हैं. उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए चाहे वह भाजपा का जनप्रतिनिधि हो या कांग्रेस का, उसे बात उठानी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि मैं न केवल यह बात हमारे नेताओं को कहता हूं, बल्कि यही बात भाजपा को लेकर भी कहता हूं.
पढ़ें : डोटासरा की फिसली जुबान, बोले- हमारा झगड़ा हिन्दू और हिंदुत्ववादी से
गोविंद डोटासरा ने आगे कहा कि जनता के मुद्दों की (Congress Inflation Free India Campaign) आवाज बनें, यही हमारी ड्यूटी है. इसके बाद जब डोटासरा से यह पूछा गया कि संगठन के मुखिया के तौर पर आपने यह बात रखी है, अब इसका क्या नतीजा निकलेगा. इस पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि आप कल से ही नजारा बदला हुआ देखेंगे.
पढ़ें : उंगली हिलाने से काम नहीं चलेगा...भड़के डोटासरा बोले- डरो मत, मोदी नहीं मारेंगे इनकम टैक्स का छापा