ETV Bharat / city

प्रदेश में कांग्रेस 6 लाख पदाधिकारी बनाए जाएंगे...15 अगस्त से पहले होंगी नियुक्तियां: डोटासरा - Rajasthan hindi news

जयपुर में कांग्रेस की राज्यस्तरीय कार्यशाला में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में कांग्रेस से करीब 6 लाख पदाधिकारी (congress make 6 lakh office bearers before 15 august) बनाए जाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त से पहले इन पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी.

6 lakh office bearers in Rajasthan
डोटासरा का संबोधन
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:40 PM IST

जयपुर. मिशन 2023 से पहले कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसके तहत इसी साल 15 अगस्त से पहले पार्टी में 6 लाख पदाधिकारियों की नियुक्तियां करने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस की राज्यस्तरीय कार्यशाला में इस पर मंथन हुआ है. कांग्रेस अब अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेगी. मिशन 2023 से पहले प्रदेश कांग्रेस ने इस पर बड़े स्तर पर काम शुरु कर दिया है. अगले ढाई महीने में प्रदेश भर में करीब 6 लाख पदाधिकारी (congress make 6 lakh office bearers before 15 august) बनाए जाएंगे.

जयपुर में हुई कांग्रेस की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. कार्यशाला के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कुल 52 हजार बूथ हैं. इन बूथों पर 11 लोगों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी. वहीं ग्राम पंचायतों में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी बनेगी. इसके साथ ही मंडलों का गठन कर प्रत्येक मंडल में 31 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाए जाएंगे. यानि प्रदेश भर में करीब 6 लाख पदाधिकारी बनाए जाएंगे और यह काम 15 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

डोटासरा का संबोधन

पढ़ें. गहलोत का पायलट को जवाबः जीत में सब भागीदार, हार में कोई नहीं...सरकार जाती है तो सीएम पर क्या बीतती है वही जानता है

डोटासरा ने कहा कि जिन 13 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी हैं, उनमें कार्यकारिणी का एक महीने के अन्दर गठन कर दिया जाएगा. डोटासरा का कहना है कि ये सब नियुक्तियां हो जाने के बाद संगठन का एक नया स्वरुप तैयार होगा जिससे पार्टी जमीनी स्तर तक मजबूत होगी. वहीं उदयपुर घोषणा पत्र को अमलीजामा पहनाने की कवायद भी पार्टी ने शुरु कर दी है. इन सभी कार्यकारिणियों में कम से कम 50 फीसदी लोग 50 साल से कम उम्र के होंगे. पांच साल से एक ही पद पर रह चुके पदाधिकारी का उसी पद पर रिपीटेशन नहीं होगा.

वहीं पार्टी सभी 52 हजार बूथों पर बीएलए की नियुक्ति भी पार्टी करने जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरुप ये बीएलए सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय कर काम करेंगे. इससे पार्टी का प्रत्येक बूथ पर प्रतिनिधित्व होगा और इसके कई फायदे मिलेंगे. जमीनी स्तर पर पार्टी का ढांचा मजबूत होने से कार्यकर्ता सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार ज्यादा दमदार तरीके से कर पाएंगे. कांग्रेस की राज्यस्तरीय कार्यशाला में मंडलों के गठन पर भी चर्चा हुई है. प्रत्येक 20 से 22 बूथों पर एक मंडल होगा. आगामी 11-14 जून तक जिलों में होने जा रही कार्यशालाओं में इनका अनुमोदन कर दिया जाएगा. प्रत्येक मंडल की कार्यकारिणी में 31 लोग होंगे. पीसीसी चीफ ने प्रदेश पदाधिकारियों को 15 दिन सम्बन्धित जिले, ब्लॉक और मंडलों में जाने के भी निर्देश दिए हैं.

जयपुर. मिशन 2023 से पहले कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसके तहत इसी साल 15 अगस्त से पहले पार्टी में 6 लाख पदाधिकारियों की नियुक्तियां करने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस की राज्यस्तरीय कार्यशाला में इस पर मंथन हुआ है. कांग्रेस अब अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेगी. मिशन 2023 से पहले प्रदेश कांग्रेस ने इस पर बड़े स्तर पर काम शुरु कर दिया है. अगले ढाई महीने में प्रदेश भर में करीब 6 लाख पदाधिकारी (congress make 6 lakh office bearers before 15 august) बनाए जाएंगे.

जयपुर में हुई कांग्रेस की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. कार्यशाला के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कुल 52 हजार बूथ हैं. इन बूथों पर 11 लोगों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी. वहीं ग्राम पंचायतों में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी बनेगी. इसके साथ ही मंडलों का गठन कर प्रत्येक मंडल में 31 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाए जाएंगे. यानि प्रदेश भर में करीब 6 लाख पदाधिकारी बनाए जाएंगे और यह काम 15 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

डोटासरा का संबोधन

पढ़ें. गहलोत का पायलट को जवाबः जीत में सब भागीदार, हार में कोई नहीं...सरकार जाती है तो सीएम पर क्या बीतती है वही जानता है

डोटासरा ने कहा कि जिन 13 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी हैं, उनमें कार्यकारिणी का एक महीने के अन्दर गठन कर दिया जाएगा. डोटासरा का कहना है कि ये सब नियुक्तियां हो जाने के बाद संगठन का एक नया स्वरुप तैयार होगा जिससे पार्टी जमीनी स्तर तक मजबूत होगी. वहीं उदयपुर घोषणा पत्र को अमलीजामा पहनाने की कवायद भी पार्टी ने शुरु कर दी है. इन सभी कार्यकारिणियों में कम से कम 50 फीसदी लोग 50 साल से कम उम्र के होंगे. पांच साल से एक ही पद पर रह चुके पदाधिकारी का उसी पद पर रिपीटेशन नहीं होगा.

वहीं पार्टी सभी 52 हजार बूथों पर बीएलए की नियुक्ति भी पार्टी करने जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरुप ये बीएलए सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय कर काम करेंगे. इससे पार्टी का प्रत्येक बूथ पर प्रतिनिधित्व होगा और इसके कई फायदे मिलेंगे. जमीनी स्तर पर पार्टी का ढांचा मजबूत होने से कार्यकर्ता सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार ज्यादा दमदार तरीके से कर पाएंगे. कांग्रेस की राज्यस्तरीय कार्यशाला में मंडलों के गठन पर भी चर्चा हुई है. प्रत्येक 20 से 22 बूथों पर एक मंडल होगा. आगामी 11-14 जून तक जिलों में होने जा रही कार्यशालाओं में इनका अनुमोदन कर दिया जाएगा. प्रत्येक मंडल की कार्यकारिणी में 31 लोग होंगे. पीसीसी चीफ ने प्रदेश पदाधिकारियों को 15 दिन सम्बन्धित जिले, ब्लॉक और मंडलों में जाने के भी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.