ETV Bharat / city

भरतपुर में कांग्रेस का सिंबल नहीं देने का मामला, डोटासरा ने कहा- पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत - Jaipur News

भरतपुर के डीग-कुम्हेर विधानसभा में निकाय चुनाव में 65 वार्डों में कांग्रेस का सिंबल नहीं दिया गया है. इसको लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पर्यवेक्षकों की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है. इसका मतलब साफ है कि पर्यवेक्षकों के संज्ञान में लाकर स्थानीय नेताओं ने यह निर्णय लिया है.

case of not giving symbol of Congress in Bharatpur,  Deeg Kumher Assembly Latest News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 12 जिलों में 50 निकायों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग-कुम्हेर विधानसभा में 65 वार्डों के उम्मीदवार सत्ताधारी दल कांग्रेस का नहीं उतारना इन दिनों चर्चाओं में है.

पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने इसे कांग्रेस की स्ट्रेटेजी बताया है, तो वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले से यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है कि पर्यवेक्षकों ने इस बात की शिकायत उनको नहीं दी है. इसका मतलब साफ है कि यह निर्णय पर्यवेक्षकों के संज्ञान में रखते हुए स्थानीय नेताओं ने लिया है.

अब तक नहीं आई कोई शिकायत...

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है तो उसे सभी अधिकार दिए जाते हैं, ताकि वह स्थानीय नेताओं से चर्चा कर निर्णय ले सके. भरतपुर के डीग कुम्हेर को लेकर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट जब आएगी तो पूरी बात साफ करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक पर्यवेक्षकों की किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है.

पढ़ें- राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि आज की तारीख में जो भी निर्णय लिया गया है वह पर्यवेक्षकों के संज्ञान में लाकर ही पार्टी के नेताओं ने लिया है. वहां की लोकल स्थितियों को देखकर ही निर्णय लिया गया होगा.

13 दिसंबर के बाद लिया जाएगा अंतिम निर्णय...

राजस्थान कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इसमें विलंब हुआ है. अब 13 दिसंबर के बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने के अंत तक संगठन की नियुक्तियां करने का कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहेगा.

जयपुर. राजस्थान में 12 जिलों में 50 निकायों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग-कुम्हेर विधानसभा में 65 वार्डों के उम्मीदवार सत्ताधारी दल कांग्रेस का नहीं उतारना इन दिनों चर्चाओं में है.

पर्यवेक्षकों की नहीं आई कोई शिकायत

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने इसे कांग्रेस की स्ट्रेटेजी बताया है, तो वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले से यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है कि पर्यवेक्षकों ने इस बात की शिकायत उनको नहीं दी है. इसका मतलब साफ है कि यह निर्णय पर्यवेक्षकों के संज्ञान में रखते हुए स्थानीय नेताओं ने लिया है.

अब तक नहीं आई कोई शिकायत...

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है तो उसे सभी अधिकार दिए जाते हैं, ताकि वह स्थानीय नेताओं से चर्चा कर निर्णय ले सके. भरतपुर के डीग कुम्हेर को लेकर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट जब आएगी तो पूरी बात साफ करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक पर्यवेक्षकों की किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है.

पढ़ें- राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के आधार पर कहा जा सकता है कि आज की तारीख में जो भी निर्णय लिया गया है वह पर्यवेक्षकों के संज्ञान में लाकर ही पार्टी के नेताओं ने लिया है. वहां की लोकल स्थितियों को देखकर ही निर्णय लिया गया होगा.

13 दिसंबर के बाद लिया जाएगा अंतिम निर्णय...

राजस्थान कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इसमें विलंब हुआ है. अब 13 दिसंबर के बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने के अंत तक संगठन की नियुक्तियां करने का कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.