जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने कांग्रेस नेताओं कि सुरक्षा बढ़ा दी है. सरकार ने तीन नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी (Dotasara got Y Security).
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता हुई बैठक हुई थी. इस बैठक में तीन कांग्रेस के नेताओं की सुरक्षा Y श्रेणी करने का निर्णय किया गया (Rajasthan 3 leaders got Y Security). बैठक में कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर की वीआईपी सुरक्षा को यथावत रखा है. दोनों वरिष्ठ नेताओं को Z श्रेणी की सुरक्षा यथावत जारी रहेगी. इनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी और पूर्वमंत्री हरीश चौधरी को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया है (Raghu Sharma Y Security).
डोटासरा, हरीश चौधरी को सशस्त्र एस्कॉर्ट भी मिलेंगे
गृह विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक गोविंद सिंह डोटासरा और हरीश चौधरी को सशस्त्र एस्कॉर्ट भी मिलेंगे. दूसरे राज्यों के दौरों के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया है.
यह होती है Y कैटेगरी सुरक्षा
Y कैटेगरी सिक्योरिटी वीआईपी लोगों को दी जाती है. उनकी सुरक्षा के लिए 11 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, जिसमें 1 या कभी-कभी 2 कंमाडो और 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल होते हैं. नेताओं को किसी चुनावी दौरे के लिए बाहर जाने या किसी भी तरह की खतरे की आशंका को देखते हुए दी जाती है.
राजस्थान में इनको मिली हुई है सुरक्षा
प्रदेश में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई (Z Security to Pilot) है. जेड सुरक्षा श्रेणी के तहत करीब 22 सुरक्षाकर्मी और दो एस्कॉर्ट गाड़िया मिलती हैं. सुरक्षाकर्मी मशीनगन और अत्याधुनिक संचार के माध्यमों से लैस होते हैं. इसी प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर की वीआईपी सुरक्षा दी हुई है. साथ ही महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला और नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है.