ETV Bharat / city

आसमान छूती कीमतें: 1400 रुपए पहुंच सकती है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 9:55 PM IST

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़ते घरेलू गैस सिलेंडर के दामों ने भी त्योहारी सीजन का मजा किरकिरा कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें आने वाले कुछ महीनों में 1400 रुपये तक पहुंच सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

skyrocketing inflation in rajasthan, Rajasthan News
1400 रुपए पहुंचेगी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

जयपुर. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने भी इस त्योहारी सीजन का मजा किरकिरा कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें आने वाले कुछ महीनों में 1400 रुपये तक पहुंच सकती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इस वर्ष 7 बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गईं हैं. जबकि सिर्फ एक बार इसकी कीमतों में कमी की गई है.

पहले कोरोना ने और अब बढ़ते रसोई गैस के दामों के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ने लगा है. बढ़ती महंगाई का असर त्योहारी सीजन पर भी देखने को मिल रहा है. त्योहार नजदीक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है. राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है.

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़

पढ़ें. राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3 घंटे में होगा पूरा

इसी तरह यदि दाम बढ़ते रहे तो आने वाले कुछ महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर 1400 रुपए का बिकेगा. ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार की कमर टूट जाएगी. कार्तिकेय गौड़ का यह भी कहना है कि मौजूदा समय में करीब ₹900 का एक सिलेंडर मिल रहा है और एक सिलेंडर 20 से 25 दिन चलता है. जबकि इसी कीमत में डेढ़ क्विंटल लकड़ी मिल जाती है जो तकरीबन डेढ़ से दो महीने चलेगी. ऐसे में लोग एक बार फिर चूल्हे पर रोटी पकाते नजर आएंगे.

आंकड़ों की बात की जाए तो

4 फरवरी 25 रुपए 698 से बढ़कर 723 रुपए
15 फरवरी50 रुपए723 से बढ़कर 773 रुपए
25 फरवरी25 रुपए 773 से बढ़कर 798 रुपए
1 मार्च25 रुपए798 से बढ़कर823 रुपए
1 अप्रैल 10 रुपए 823 से घटाकर 813 रुपए
1 जुलाई25.50 रुपए813 से बढ़ाकर838.50 रुपए
17 अगस्त25 रुपए 838.50 से बढ़ाकर863.50 रुपए
1 सितम्बर25 रुपए 863.50 से बढ़ाकर 888.50 रुपए
6 अक्टूबर 15 रुपए 888.50 से बढ़ाकर903.50 रुपए

इस वर्ष की बात की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर पर 205 रुपए और 50 पैसे की बढ़ोतरी अभी तक 10 माह में हो चुकी है.

सब्सिडी बंद

प्रदेश में तकरीबन एक करोड़ 65 लाख घरेलू गैस के उपभोक्ता हैं. जिन्हें पिछले 15 महीनों से भी अधिक समय से घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी का इंतजार है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल वर्ष 2020 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया है. इसके अलावा उज्जवला योजना से जुड़े हुए 40 फीसदी उपभोक्ताओं ने सब्सिडी नहीं मिलने के बाद सिलेंडर लेना भी बंद कर दिया है.

जयपुर. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने भी इस त्योहारी सीजन का मजा किरकिरा कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें आने वाले कुछ महीनों में 1400 रुपये तक पहुंच सकती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इस वर्ष 7 बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गईं हैं. जबकि सिर्फ एक बार इसकी कीमतों में कमी की गई है.

पहले कोरोना ने और अब बढ़ते रसोई गैस के दामों के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ने लगा है. बढ़ती महंगाई का असर त्योहारी सीजन पर भी देखने को मिल रहा है. त्योहार नजदीक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है. राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है.

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़

पढ़ें. राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3 घंटे में होगा पूरा

इसी तरह यदि दाम बढ़ते रहे तो आने वाले कुछ महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर 1400 रुपए का बिकेगा. ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार की कमर टूट जाएगी. कार्तिकेय गौड़ का यह भी कहना है कि मौजूदा समय में करीब ₹900 का एक सिलेंडर मिल रहा है और एक सिलेंडर 20 से 25 दिन चलता है. जबकि इसी कीमत में डेढ़ क्विंटल लकड़ी मिल जाती है जो तकरीबन डेढ़ से दो महीने चलेगी. ऐसे में लोग एक बार फिर चूल्हे पर रोटी पकाते नजर आएंगे.

आंकड़ों की बात की जाए तो

4 फरवरी 25 रुपए 698 से बढ़कर 723 रुपए
15 फरवरी50 रुपए723 से बढ़कर 773 रुपए
25 फरवरी25 रुपए 773 से बढ़कर 798 रुपए
1 मार्च25 रुपए798 से बढ़कर823 रुपए
1 अप्रैल 10 रुपए 823 से घटाकर 813 रुपए
1 जुलाई25.50 रुपए813 से बढ़ाकर838.50 रुपए
17 अगस्त25 रुपए 838.50 से बढ़ाकर863.50 रुपए
1 सितम्बर25 रुपए 863.50 से बढ़ाकर 888.50 रुपए
6 अक्टूबर 15 रुपए 888.50 से बढ़ाकर903.50 रुपए

इस वर्ष की बात की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर पर 205 रुपए और 50 पैसे की बढ़ोतरी अभी तक 10 माह में हो चुकी है.

सब्सिडी बंद

प्रदेश में तकरीबन एक करोड़ 65 लाख घरेलू गैस के उपभोक्ता हैं. जिन्हें पिछले 15 महीनों से भी अधिक समय से घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी का इंतजार है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल वर्ष 2020 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया है. इसके अलावा उज्जवला योजना से जुड़े हुए 40 फीसदी उपभोक्ताओं ने सब्सिडी नहीं मिलने के बाद सिलेंडर लेना भी बंद कर दिया है.

Last Updated : Oct 31, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.