जयपुर. राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की पश्चिम जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुख्यात अंतर्राज्यीय डोडा पोस्त और अफीम तस्कर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुख्यात तस्कर तौफीक के साथ इमरान अहमद, मोहम्मद जावेद, बने सिंह, बहादुर सिंह, नईम खान को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त और अफीम बरामद की गई है. मुख्य आरोपी तौफीक की एसओजी भी तलाश कर रही थी. आरोपी एसओजी में दर्ज 60 क्विंटल मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 2 साल से फरार चल रहा था. आरोपियों के कब्जे से 3 क्विंटल डोडा पोस्त, 450 ग्राम अफीम, एक पिकअप, कार और मोटरसाइकिल समेत 3.56 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है.
डीसीपी ऋचा तोमर और एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पश्चिम जिला स्पेशल टीम और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी तौफीक काफी लंबे समय से अवैध डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी कर रहा है. आरोपी तौफीक बड़ा शातिर तस्कर है. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है. आरोपी के खिलाफ एसओजी समेत अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. एसओजी में दर्ज प्रकरण में आरोपी 2 साल से फरार चल रहा है. जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. मुख्य सरगना तौफीक का मुख्य सहयोगी इमरान है, जो मादक पदार्थ की तस्करी के लिए ग्राहक और संपर्क सूत्र रखता है.
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झोटवाड़ा थाना इलाके के एक मोटर गैराज में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. सूचना पर झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह और डीएसटी प्रभारी नरेंद्र खीचड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम बना कर मौके पर भेजी गई. गैराज में पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर एक पिकअप गाड़ी में डोडा पोस्त भरी हुई थी. इसके अलावा गैराज में भी काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के भरे कट्टे रखे हुए थे.
इसके अलावा दूसरी जगह पर अफीम बरामद हुई. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर अवैध मादक पदार्थों को जप्त किया है. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के उपयोग में लिए जाने वाले वाहन पिकअप, कार और मोटरसाइकिल समेत 3.56 लाख रुपये की नकदी भी जप्त की गई है. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.