जयपुर. पश्चिमी बंगाल में चिकित्सकों के साथ मारपीट के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी लगातार इस घटना का विरोध चिकित्सक कर रहे हैं. लेकिन रविवार को ऐसा पहली बार देखने को मिला कि जब चिकित्सा क्षेत्र के 8 अलग-अलग संगठनों ने एक जगह होकर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 8 चिकित्सा संगठनों के डॉक्टर्स सुबह 5:30 बजे से एकत्रित होने लगे और उसके बाद मानव श्रृंखला बनाकर पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के खिलाफ मारपीट का विरोध जताया. चिकित्सकों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इससे पहले शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 2 घंटे ओपीडी का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि सरकार को अब डॉक्टर्स के साथ हो रही मारपीट को लेकर कोई कड़ा कानून बनाना चाहिए, ताकि भविष्य में इलाज के दौरान डॉक्टर्स के साथ मारपीट ना हो. डॉक्टर्स ने कहा कि इलाज के दौरान हम पूरी कोशिश करते हैं कि मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटे, लेकिन कई बार हम मरीज को नहीं बचा पाते हैं. ऐसे में जितनी पीड़ा परिजनों को होती है, उतना ही दर्द एक चिकित्सक भी महसूस करता है.