जयपुर. राजधानी के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां पेशेंट की बातों बातों में ही डॉक्टर्स ने ब्रेन ट्यूमर निकाल दिया. ये अनोखी सर्जरी न्यूरो ऑको सर्जन डॉ. नितिन द्विवेदी और उनकी टीम की ओर से सफलतापूर्वक की गई. सर्जरी के दौरान पेशेंट ना सिर्फ होश में रहा, बल्कि हाथ-पांव का मूवमेंट करते हुए बात भी करता रहा.
यह अवेक सर्जरी सीआईएसएफ जवान की हुई है, जिनके ब्रेन से ट्यूमर निकाल उन्हें कैंसर मुक्त कर दिया. जवान को हाथ में कमजोरी महसूस होने के कारण हुई जांच में ब्रेन ट्यूमर की पहचान हुई. यह ट्यूमर दिमाग के ऐसे महत्वपूर्ण हिस्से में था, जो हाथ और चेहरे को नियंत्रित करता है. ऐसी स्थिति में अगर गांठ सामान्य ऑपरेशन के द्वारा निकाली जाती है तो हाथ और चेहरे पर लकवा के शत प्रतिशत संभावना थी. ऐसे में मरीज ने महावीर कैंसर अस्पताल में डॉक्टर्स को दिखाया और अवेक सर्जरी प्लान की गई.
इसको लेकर न्यूरो ऑको सर्जन डॉ. नितिन द्विवेदी ने बताया कि मरीज का जागते हुए ऑपरेशन करने में सबसे बड़ा फायदा यह रहा कि ट्यूमर निकालते समय अगर शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी आती है, तो उसे तुरंत संभाला जा सकता था. इस ऑपरेशन में मरीज को लकवे से बचाने में तकनीक का कई स्तरों पर इस्तेमाल किया गया. वहीं मरीज की सर्जरी के दौरान कार्य क्षमता का आंकलन करने के लिए उससे बात करने के साथ ही हाथ-पांव और आंखों का मूवमेंट भी देखा जा सका.
पढ़ें- 31 अक्टूबर से होगी कार्तिक मास की शुरुआत, ONLINE दर्शन देंगे ठाकुरजी
इस अनोखी सर्जरी के बाद जवान के हाथ की कमजोरी में भी धीरे-धीरे सुधार आया, जिसके बाद मरीज अपने हाथ का समुचित उपयोग कर पा रहा है. इस अवेक सर्जरी की वजह से मरीज विकलांग होने से बच गया, जो कि उसकी नौकरी के लिए आवश्यक है. जिसके बाद मरीज और उसके परिजन काफी खुश हैं और फिलहाल ऑपरेशन के बाद मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ है.