जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों को कोरोना अपनी चपेट मेंं ले चुका है. बता दें कि भारत भी इन देशों में शामिल है जिनमें कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कईं हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदेश में भले ही लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी से डरे हुए हो लेकिन चिकित्सक पूरी मुस्तैदी के साथ अपना धर्म निभा रहे हैं.
बता दें कि डॉक्टर हर उस मरीज का इलाज कर रहे हैं जिसे इलाज की जरूरत है, लेकिन जयपुर के ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश जैन ने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए कोरोना पर एक कविता भी लिखी है. जिसका शीर्षक चिकित्सक ने "कोरोना पर विजय हमारी है" दिया है.
पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस ने कसी कमर, 2 गिरफ्तार, कई थानों में मामले दर्ज
इस कविता के माध्यम से चिकित्सक ने यह बताया है कि किस तरह हम मन में दृढ़ इच्छा रखते हुए मुश्किल के इस समय में डटकर मुकाबला करें और अन्य लोगों का भी हौसला बढ़ाएं. बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोग अपने आपको सुरक्षित रख सकें. इसलिए आमजन को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है.