जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक डॉक्टर के सुसाइड करने (Doctor commits suicide in Jaipur) का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर ड्रिप चढ़ा ली और खुदकुशी कर ली. मृतक चित्रकूट थाना इलाके का (नित्यानंद नगर निवासी) मुकुंद गोयल बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. मामला गंभीर लगने पर एफएसएल टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलवाया गया.
पुलिस को मौके पर परिवार से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि मृतक करीब 2 साल से अपने परिवार से अलग रह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. हालांकि पुलिस आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है. चित्रकूट थाने के एएसआई भंवरलाल के मुताबिक डॉक्टर ने रविवार रात को खाना खाने के बाद ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर ड्रिप चढ़ा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
चित्रकूट थाना पुलिस आत्महत्या की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. डॉक्टर के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मृतक की कॉल डीटेल भी मंगाई गई है.