ETV Bharat / city

पीसीपीएनडीटी सेल की जयपुर में कार्रवाई, भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार - डॉयनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई

जयपुर में अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला सामने आया. जिसकी सूचना मिलने पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार जनता कालोनी, आदर्श नगर जयपुर स्थित डॉयनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई की. जिसमें आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा निवासी जयपुर और दलाल पवन जैन निवासी सरसिया, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, डॉयनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई, Illegal fetal sex test
भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को जनता कालोनी, आदर्श नगर जयपुर स्थित डॉयनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई करते हुए अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा निवासी जयपुर और दलाल पवन जैन निवासी सरसिया, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान टीम ने काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन और सोनोग्राफी रिकॉर्ड जब्त किया गया.

एनएचएम निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जयपुर के जनता कॉलोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है. सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया.

जिसके बाद दल ने गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त डायनोस्टिक सेंटर पर भेजा और चिकित्सक नवीन शर्मा ने दलाल पवन जैन के मार्फत डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे. इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गई सहयोगी ने चिकित्सक को 35 हजार की राशि दी.

पढ़ें- सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की बीमा पॉलिसियों की भुगतान कार्यवाही आरम्भ...हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त

इस पर चिकित्सक की ओर से डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी. इशारा मिलते ही टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक नवीन शर्मा और दलाल पवन जैन को मौके पर ही गिरफ्तार किया. चिकित्सक और दलाल के पास से डिकॉय के लिए दी गई हू-ब-हू नंबर के नोट की राशि बरामद की गई. साथ ही काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन और मौके पर मिला रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है.

जयपुर. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को जनता कालोनी, आदर्श नगर जयपुर स्थित डॉयनोस्टिक सेंटर पर डिकॉय कार्रवाई करते हुए अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते आरोपी चिकित्सक डॉ. नवीन शर्मा निवासी जयपुर और दलाल पवन जैन निवासी सरसिया, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान टीम ने काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन और सोनोग्राफी रिकॉर्ड जब्त किया गया.

एनएचएम निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जयपुर के जनता कॉलोनी, आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायनोस्टिक सेंटर पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है. सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया.

जिसके बाद दल ने गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ उक्त डायनोस्टिक सेंटर पर भेजा और चिकित्सक नवीन शर्मा ने दलाल पवन जैन के मार्फत डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे. इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गई सहयोगी ने चिकित्सक को 35 हजार की राशि दी.

पढ़ें- सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की बीमा पॉलिसियों की भुगतान कार्यवाही आरम्भ...हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त

इस पर चिकित्सक की ओर से डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी. इशारा मिलते ही टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक नवीन शर्मा और दलाल पवन जैन को मौके पर ही गिरफ्तार किया. चिकित्सक और दलाल के पास से डिकॉय के लिए दी गई हू-ब-हू नंबर के नोट की राशि बरामद की गई. साथ ही काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन और मौके पर मिला रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.