जयपुर. दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों में सहयोग के लिए शनिवार को भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र की ओर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त किए गए हैं. इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद दीया कुमारी, चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पठानिया मौजूद रहीं.
फाउंडेशन की अध्यक्ष दीया कुमारी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने के साथ ही लोगों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत फाउंडेशन को प्राप्त हुए इन कंसंट्रेटर से कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा.
पढ़ें: Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार
इस मौके पर चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने कहा कि चिकित्सालय की ओर से कोरोना संकमित को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत अब तक राज्य सरकार को 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 200 पल्स ऑक्सीमीटर भी डोनेट किए जा चुके हैं.
चिकित्सालय में कोविड वार्ड स्थापित करके कोरोना रोगियों को भी उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सालय इस कोरोना काल में हर संभव सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.