जयपुर. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. दीया कुमारी ने विधायक पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
दीया कुमारी ने पिछले दिनों रणथंभौर नेशनल उद्यान जैसे प्रतिबंधित क्षेत्र में विधायक के घुसने की घटना को निंदनीय बताया. दीया कुमारी ने एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो से साफ पता चलता है कि विधायक का व्यवहार बेहद अशोभनीय और गैर जिम्मेदाराना है.
सरकार को चाहिए कि वो अपने विधायक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करे. दीया कुमारी ने कहा कि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार सरकार द्वारा बनाए जा रहे नियमों की अवहेलना करते हुए निजी बाउंसर और कार्यकर्ताओं के साथ सरेआम प्रतिबंधित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में दाखिल हुए थे.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान की वीडियो को आधार बनाकर दीया कुमारी ने यह आरोप लगाया है. साथ ही दीया कुमारी ने यह भी कहा है विधायक की इस प्रकार की गतिविधियों से बाघ व अन्य वन्यजीवों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
दीया कुमारी ने विधायक दानिश अबरार का ये वीडियो मीडिया में भी जारी किया है और कहा कि विधायक ने इसमें भाड़ में जाए सरकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. बाघ और अन्य वन्यजीवों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा होने के चलते राष्ट्रीय उद्यानों में केंद्र सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.