ETV Bharat / city

नोएडा: एक पैर के सहारे विरोधी टीम के पसीने छुड़ाता है ये क्रिकेटर - नोएडा क्रिकेट ग्राउंड में दिव्यांग क्रिकेटर

राजस्थान के दिव्यांग जसवंत राजपुरोहित एक पैर से घंटों पिच में खड़े होकर विरोधी टीम के पसीने छुड़ाते हैं. दिव्यांग क्रिकेटर जसवंत राजपुरोहित 'जस्सी' धुआंधार बल्लेबाज के साथ ही धमाकेदार बॉलर भी हैं और इनकी फील्डिंग देख प्रत्यक्षदर्शी हैरत में पड़ जाते हैं.

divyang cricketer in noida,  handicapped cricketer in noida
राजस्थान का दिव्यांग क्रिकेटर
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजस्थान के दिव्यांग जसवंत राजपुरोहित एक पैर से घंटों पिच में खड़े होकर विरोधी टीम के पसीने छुड़ाते हैं. दिव्यांग क्रिकेटर जसवंत राजपुरोहित 'जस्सी' धुआंधार बल्लेबाज के साथ ही धमाकेदार बॉलर भी हैं और इनकी फील्डिंग देख प्रत्यक्षदर्शी हैरत में पड़ जाते हैं. जस्सी जब अपनी बैसाखी के सहारे फीलिंग करते हैं तो जोंटी रोड्स की तरीके गेंद को झपकते भी हैं.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या राम मंदिर का दर्शन कराएंगे'

हर चुनौती जस्सी से हारी

राजस्थान के पाली जिले में जसवंत राजपुरोहित का जन्म हुआ. जन्म से एक पैर नहीं है. वह बताते हैं कि पहले दोस्तों के साथ क्रिकेट मैदान में बैठकर देखते थे बाद में खेलने का मन किया तो दोस्तों ने हौसला दिया और क्रिकेट खेलने की शुरुआत हुई.

घंटों क्रिकेट खेलने वाला दिव्यांग क्रिकेटर

जस्सी बताते हैं कि 10 साल से ज़्यादा का वक्त हो गया खेलते हुए. जिला, स्टेट और अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट के क्रिकेट खेले हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच भिवानी में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच का हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर मामले के दोषी आरिज खान की सजा पर फैसला सुरक्षित

लाखों दिलों के चहेते जस्सी

लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक राजस्थान के एक छोटे से गांव में जन्मे जसवंत को मैदान में बैटिंग कर देख अचंभे में पड़ जाते हैं. बिना बैसाखी के घंटों एक पैर पर खड़े हो रहकर बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखना चाहिए और कभी भी मन में यह ख्याल नहीं लाना चाहिए कि 'मुझसे यह नहीं होगा' और दृढ़ता के साथ अपने सपनों को पूरा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के सभी आरोपियों को मिली जमानत

स्टीव वॉ की किताब में है जिक्र

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'दा स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: इंडिया' के पन्नों में दिव्यांग क्रिकेटर जस्सी को जगह दी है. दिव्यांग क्रिकेटर जस्सी अपनी दृढ़ता और इच्छाशक्ति की बदौलत लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजस्थान के दिव्यांग जसवंत राजपुरोहित एक पैर से घंटों पिच में खड़े होकर विरोधी टीम के पसीने छुड़ाते हैं. दिव्यांग क्रिकेटर जसवंत राजपुरोहित 'जस्सी' धुआंधार बल्लेबाज के साथ ही धमाकेदार बॉलर भी हैं और इनकी फील्डिंग देख प्रत्यक्षदर्शी हैरत में पड़ जाते हैं. जस्सी जब अपनी बैसाखी के सहारे फीलिंग करते हैं तो जोंटी रोड्स की तरीके गेंद को झपकते भी हैं.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या राम मंदिर का दर्शन कराएंगे'

हर चुनौती जस्सी से हारी

राजस्थान के पाली जिले में जसवंत राजपुरोहित का जन्म हुआ. जन्म से एक पैर नहीं है. वह बताते हैं कि पहले दोस्तों के साथ क्रिकेट मैदान में बैठकर देखते थे बाद में खेलने का मन किया तो दोस्तों ने हौसला दिया और क्रिकेट खेलने की शुरुआत हुई.

घंटों क्रिकेट खेलने वाला दिव्यांग क्रिकेटर

जस्सी बताते हैं कि 10 साल से ज़्यादा का वक्त हो गया खेलते हुए. जिला, स्टेट और अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट के क्रिकेट खेले हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच भिवानी में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच का हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर मामले के दोषी आरिज खान की सजा पर फैसला सुरक्षित

लाखों दिलों के चहेते जस्सी

लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक राजस्थान के एक छोटे से गांव में जन्मे जसवंत को मैदान में बैटिंग कर देख अचंभे में पड़ जाते हैं. बिना बैसाखी के घंटों एक पैर पर खड़े हो रहकर बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखना चाहिए और कभी भी मन में यह ख्याल नहीं लाना चाहिए कि 'मुझसे यह नहीं होगा' और दृढ़ता के साथ अपने सपनों को पूरा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के सभी आरोपियों को मिली जमानत

स्टीव वॉ की किताब में है जिक्र

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'दा स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: इंडिया' के पन्नों में दिव्यांग क्रिकेटर जस्सी को जगह दी है. दिव्यांग क्रिकेटर जस्सी अपनी दृढ़ता और इच्छाशक्ति की बदौलत लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.