ETV Bharat / city

Rape Case on Rohit Joshi : दिव्या मदेरणा ने उठाए राजस्थान पुलिस पर सवाल, कहा- पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराए पुलिस - Divya Maderna Latest Statement

राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के दुष्कर्म के मामले (Rape Case Against Mahesh Joshi Son) में मुसीबतें बढ़ गई है. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मामले में राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए.

Divya Maderna targets Rajasthan Police
दिव्या मदेरणा ने उठाए राजस्थान पुलिस पर सवाल
author img

By

Published : May 10, 2022, 1:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के दुष्कर्म के मामले (Rape Case Against Mahesh Joshi Son) में मुसीबतें बढ़ गई है. क्योंकि अब तक इस मामले में जहां केवल विपक्षी दल के नेता ही महेश जोशी पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक दिव्या मदेरणा ने इस मामले में न केवल मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज जीरो एफआईआर की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को लेकर मेरे डीजीपी से गंभीर सवाल हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा है कि एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई? इस मामले में डीजीपी को तुरंत विभागीय जांच का निर्देश देना चाहिए. मदेरणा ने कहा कि DGP और राजस्थान पुलिस को भी पीड़िता और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए क्योंकि उसका पैतृक निवास राजस्थान में है.

  • Zero FIR filed in Sadar Bazaar Police station Delhi is under investigation . But I have serious questions to DGP regarding police administration. Why the FIR was not registered by @PoliceRajasthan ? https://t.co/RnMdyWqH2A

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार बहुत संवेदनशील है, लेकिन पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है. साफ है कि भले ही दिव्या मदेरणा ने सीधे महेश जोशी या उनके बेटे का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिखा हो लेकिन जिस तरह से उन्होंने पीड़ित युवती और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं यह सीधे तौर पर महेश जोशी पर ही सवालिया निशान है.

क्या है पूरा मामला: राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रोहित पर दुष्कर्म के अलावा ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने रोहित के खिलाफ दिल्ली दक्षिणी इलाके के सदर बाजार थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म होने का स्थान सवाई माधोपुर बताया है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर भिजवाया है.

पढ़ें- Big News : महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज...पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Rape case against Mahesh Joshi Son: मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी, नाम लेने से बच रहे नेता लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव...

पीड़िता ने बताया कि लगातार देहशोषण के चलते वो गर्भवती हो गई थी, लेकिन रोहित ने उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले जीरो FIR दर्ज की थी. इसे अब सामान्य FIR में दर्ज किया जा रहा है. सदर बाजार में भी युवती ने दुष्कर्म होने का आरोप लगाया था. इसके चलते दिल्ली पुलिस ही अब जांच करेगी. वहीं इस मामले में दिल्ली में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के दुष्कर्म के मामले (Rape Case Against Mahesh Joshi Son) में मुसीबतें बढ़ गई है. क्योंकि अब तक इस मामले में जहां केवल विपक्षी दल के नेता ही महेश जोशी पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस के ही विधायक दिव्या मदेरणा ने इस मामले में न केवल मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज जीरो एफआईआर की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को लेकर मेरे डीजीपी से गंभीर सवाल हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा है कि एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई? इस मामले में डीजीपी को तुरंत विभागीय जांच का निर्देश देना चाहिए. मदेरणा ने कहा कि DGP और राजस्थान पुलिस को भी पीड़िता और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए क्योंकि उसका पैतृक निवास राजस्थान में है.

  • Zero FIR filed in Sadar Bazaar Police station Delhi is under investigation . But I have serious questions to DGP regarding police administration. Why the FIR was not registered by @PoliceRajasthan ? https://t.co/RnMdyWqH2A

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार बहुत संवेदनशील है, लेकिन पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है. साफ है कि भले ही दिव्या मदेरणा ने सीधे महेश जोशी या उनके बेटे का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिखा हो लेकिन जिस तरह से उन्होंने पीड़ित युवती और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं यह सीधे तौर पर महेश जोशी पर ही सवालिया निशान है.

क्या है पूरा मामला: राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रोहित पर दुष्कर्म के अलावा ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने रोहित के खिलाफ दिल्ली दक्षिणी इलाके के सदर बाजार थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म होने का स्थान सवाई माधोपुर बताया है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर भिजवाया है.

पढ़ें- Big News : महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज...पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Rape case against Mahesh Joshi Son: मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी, नाम लेने से बच रहे नेता लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव...

पीड़िता ने बताया कि लगातार देहशोषण के चलते वो गर्भवती हो गई थी, लेकिन रोहित ने उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले जीरो FIR दर्ज की थी. इसे अब सामान्य FIR में दर्ज किया जा रहा है. सदर बाजार में भी युवती ने दुष्कर्म होने का आरोप लगाया था. इसके चलते दिल्ली पुलिस ही अब जांच करेगी. वहीं इस मामले में दिल्ली में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.