जयपुर. 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय और जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया गया. संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त समित शर्मा और जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने झंडारोहण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समित शर्मा ने लोकसेवकों के कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया और देश भक्ति गीत गाकर मेहनत से काम करने की नसीहत दी. संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुए झंडारोहण समारोह में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किसान आंदोलन पर एक के बाद एक ट्वीट करके मोदी सरकार पर साधा निशाना
संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने देशभक्ति गीत गाकर कर्मचारियों और अधिकारियों को मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज मातृभूमि और वीरों की कुर्बानी करने का दिन है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और कहा कि भारत में जन्म लेना एक गौरव की बात है.
यहां श्रीराम, श्री कृष्ण गौतम बुद्ध पैदा हुए हैं. उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा धर्म को याद कर इसका महत्व बताया. समित शर्मा ने लोकसेवकों की भूमिका को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भगवान ने लोक सेवकों को उनकी भूमिका के लिए चुना है. यह उसकी रचना है, यह उसने तय किया है कि कौन व्यक्ति लोकसेवक बनेगा.
लोक सेवक ईश्वर की युक्ति है और हम लोग जो काम कर रहे हैं, वह ईश्वर का कार्य है. उन्होंने कहा कि कर्नाटका सबसे बड़ी विधानसभा है और वहां लिखा है कि राजकीय कार्य भगवान का कार्य है और यह बिल्कुल सही बात है.
लोक सेवकों को जनता को बेहतर से बेहतर सेवाएं देनी चाहिए. रामधारी सिंह दिनकर की कविता 'जब मानव जोर लगाता है, पानी पत्थर बन जाता है.. का याद करते हुए कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे तो जनता को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे.
समित शर्मा ने कहा कि हम लोग यदि ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे तो सरकारी योजनाओं को जनता तक आसानी से पहुंचा सकेंगे. जिस आदमी के जिम्मे जो जो काम है, वह यदि अच्छी तरह से उसे कर ले तो हम धरती को स्वर्ग बना सकते हैं. अपने संबोधन के अंत में समित शर्मा ने 'आओ मेहनत को अपना ईमान बनाए देशभक्ति गीत गाकर कर्मचारियों और अधिकारियों को मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित भी किया.
पढ़ें- दौसा में एक परिवार की 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म, एक ही व्यक्ति पर आरोप
दूसरी ओर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने झंडारोहण किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान भी गया. अंतर सिंह नेहरा ने इस अवसर पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. राष्ट्रगान गाने वाली बालिकाओं को अंतर सिंह नेहरा ने पुरस्कार भी दिए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, वरीरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जगजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेंद्र कविया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ अतहर आमिर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.