जयपुर. शहर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मुक्त करवाए गए बच्चे बिहार के रहने वाले हैं.
पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि नाहरगढ़ थाना इलाके में एक मकान के अंदर कुछ बच्चों को बंधक बनाकर रखा हुआ है. जिनसे 12 घंटे से भी अधिक समय तक काम करवाया जाता है और घर से भी बाहर नहीं निकलने दिया जाता है. सूचना पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने बताया कि पुलिस द्वारा नारगढ़ थाना इलाके में पठानों का चौक स्थित एक मकान में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. वहीं मौके से बाल श्रम करवाने के आरोप में एक आरोपी मोहम्मद इजहार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुक्त करवाए गए बच्चे बिहार के रहने वाले हैं.
बच्चों से आरोपी द्वारा चूड़ी बनवाने का काम करवाया जाता था. बच्चों को मकान के अंदर ही बंद करके रखा जाता था और बाहर नहीं निकलने दिया जाता था. वहीं बच्चों को भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाल श्रम के प्रकरण में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.