जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम पर होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत पूरी तरह तैयारियां कर ली है. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव के अनुसार सभी सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होने वाले कार्यक्रम के लिए विभागों की भागीदारी निश्चित कर दी गई है और इसमें 10 हजार लोगों के योग करने का अनुमान है.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि इसमें स्कूल, सेना, पुलिस बल, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनसीसी, एनजीओ के अलावा आम लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम में योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया जाएगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक शर्मा को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि कार्यक्रम में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा और किसी को आमंत्रित भी नहीं किया गया है.
कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने साफ किया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है. यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कोई भी वीआईपी या आम आदमी अपनी मर्जी से कार्यक्रम में शामिल हो सकता है. आपको बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है और पूरी दुनिया में इस दिन योग के कार्यक्रम आयोजित होते हैं.