जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को गंगाजल और तुलसी पौधे का वितरण हुआ. इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की. समाजसेवी मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर जोशी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गंगाजल और तुलसी पौधा वितरण अभियान चलाया जा रहा है.
सतीश पूनिया ने कहा कि अब मोदी सरकार में देश बदल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नारा दिया है कि राजनीति सरोकारों की भी हो और भाजपा के कार्यकर्ता व नेता इस पर अमल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपने पुरखों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस प्रकार के अभियान हाथ में ले रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर शहर भाजपा कच्ची बस्ती और अनाथालय में कर रही पतंग और मांझे का वितरण
अभियान के दौरान 21 हजार लीटर गंगाजल और तुलसी के पौधे प्रदेश भर में वितरित किए जाएंगे. अभियान की शुरुआत में जयपुर के सफाई कर्मचारियों को कंबल का वितरण भी किया गया. सोसाइटी के सचिव और भाजपा नेता अविनाश जोशी ने बताया कि संस्था की ओर से जयपुर और बीकानेर के अलावा प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है.
बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरुआत होगी. जोशी ने बताया कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर संस्था की ओर से मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर होने वाले सभी सार्वजनिक समारोह भी रद्द कर दिए गए हैं. इस वर्ष स्वास्थ्य चेतना संबंधित कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसके तहत प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन पूरे साल किया जाएगा.
कोरोना एडवाइजरी की उड़ी धज्जियां
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही सफाई कर्मचारी भी पहुंचे. ऐसे में कोरोना एडवाइजरी की जमकर धज्जियां उड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई. आलम ये था कि कई भाजपा कार्यकर्ता और सफाई कर्मियों ने अपने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था.