ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र के साथ ही संगठन अभियान से वसुंधरा की दूरी बनी चर्चा का विषय

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा सत्र से इस बार पूरी तरह नदारद रहीं. इतना ही नहीं प्रदेश भाजपा के संगठन से जुड़े अभियान में भी उनकी सक्रियता ना के बराबर रही, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है. ऐसा माना जाने लगा है कि वसुंधरा राजे का कद लगातार घट रहा है.

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 4:33 PM IST

vasundhara raje latest news, वसुंधरा राजे की खबर

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का पूरा बजट सत्र निकल गया और भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान भी अपने अंतिम चरण में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दोनों ही स्थानों पर इस बार सक्रिय नजर नहीं आयी. विधानसभा में राजे ने जनता से जुड़ा एक भी सवाल नहीं लगाया तो वहीं सदस्यता अभियान में वो पार्टी की सदस्यता बढ़ाती नजर नहीं आयी. ये सब राजस्थान से कम होते वसुंधरा राजे के रुतबे की ओर इशारा करते हैं.

वसुंधरा राजे ने विधानसभा में कोई सवाल नहीं लगाया,संगठन कार्यक्रमों से भी बनाई दूरी

विधानसभा में दिखी एक दिन,नहीं लगाया एक भी सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा विधायक वसुंधरा राजे विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान महज एक ही दिन विधानसभा में नजर आई. अब जब राजे राजस्थान विधानसभा से ही दूर रही तो उनके द्वारा यहां अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ा सवाल लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता. हुआ भी ऐसा ही मौजूदा सत्र में वसुंधरा राजे का एक भीतर अंकित या आतंकित सवाल विधानसभा में सूचीबद्ध नजर नहीं आया. राजे विधानसभा क्षेत्र से क्यों दूर रही इसका जवाब भाजपा विधायकों के पास भी नहीं था यही कारण है कि वह गोलमोल जवाब भी देते नजर आये.

पढ़ेंः जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह

सदस्यता अभियान समाप्ति पर, राजे नहीं दिखी सक्रिय
विधानसभा क्यों मौजूदा सत्र से तो वसुंधरा राजे दूर रही है लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन की ओर से चल रहे हैं अभियान और कार्यक्रमों में भी राजे की सक्रियता नजर नहीं आई खासतौर पर प्रदेश में चल रहे बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान वसुंधरा राजे कहीं भी नजर नहीं आई. यह सीजी तो तब है जब पार्टी देशभर में संगठन महापर्व चला रही है लेकिन पार्टी के इस महापर्व में राजे को ज्यादा महत्व भूमिका नहीं मिल पाई. ये तमाम बातें भाजपा को प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि मामला वसुंधरा राजे से जुड़ा है जो राजस्थान की सियासत की सियासत की कभी धुरी हुआ करती थी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का पूरा बजट सत्र निकल गया और भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान भी अपने अंतिम चरण में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दोनों ही स्थानों पर इस बार सक्रिय नजर नहीं आयी. विधानसभा में राजे ने जनता से जुड़ा एक भी सवाल नहीं लगाया तो वहीं सदस्यता अभियान में वो पार्टी की सदस्यता बढ़ाती नजर नहीं आयी. ये सब राजस्थान से कम होते वसुंधरा राजे के रुतबे की ओर इशारा करते हैं.

वसुंधरा राजे ने विधानसभा में कोई सवाल नहीं लगाया,संगठन कार्यक्रमों से भी बनाई दूरी

विधानसभा में दिखी एक दिन,नहीं लगाया एक भी सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा विधायक वसुंधरा राजे विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान महज एक ही दिन विधानसभा में नजर आई. अब जब राजे राजस्थान विधानसभा से ही दूर रही तो उनके द्वारा यहां अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ा सवाल लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता. हुआ भी ऐसा ही मौजूदा सत्र में वसुंधरा राजे का एक भीतर अंकित या आतंकित सवाल विधानसभा में सूचीबद्ध नजर नहीं आया. राजे विधानसभा क्षेत्र से क्यों दूर रही इसका जवाब भाजपा विधायकों के पास भी नहीं था यही कारण है कि वह गोलमोल जवाब भी देते नजर आये.

पढ़ेंः जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह

सदस्यता अभियान समाप्ति पर, राजे नहीं दिखी सक्रिय
विधानसभा क्यों मौजूदा सत्र से तो वसुंधरा राजे दूर रही है लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन की ओर से चल रहे हैं अभियान और कार्यक्रमों में भी राजे की सक्रियता नजर नहीं आई खासतौर पर प्रदेश में चल रहे बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान वसुंधरा राजे कहीं भी नजर नहीं आई. यह सीजी तो तब है जब पार्टी देशभर में संगठन महापर्व चला रही है लेकिन पार्टी के इस महापर्व में राजे को ज्यादा महत्व भूमिका नहीं मिल पाई. ये तमाम बातें भाजपा को प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि मामला वसुंधरा राजे से जुड़ा है जो राजस्थान की सियासत की सियासत की कभी धुरी हुआ करती थी.

Intro:राजस्थान से राजे का कम होता रुतबा....
विधानसभा में कोई सवाल नहीं लगाया,संगठन कार्यक्रमों से भी बनाई दूरी

जयपुर (इंट्रो)
राजस्थान विधानसभा का पूरा बजट सत्र निकल गया और भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान भी अपने अंतिम चरण में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दोनों ही स्थानों पर इस बार सक्रिय नजर नहीं आयी। विधानसभा में राजे ने जनता से जुड़ा एक भी सवाल नहीं लगाया तो वहीं सदस्यता अभियान में वो पार्टी की सदस्यता बढ़ाती नजर नहीं आयी। ये सब राजस्थान से कम होते वसुंधरा राजे के रुतबे की ओर इशारा करते हैं।

विधानसभा में दिखी एक दिन,नहीं लगाया एक भी सवाल-

पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा विधायक वसुंधरा राजे विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान महज एक ही दिन विधानसभा में नजर आई । अब जब राजे राजस्थान विधानसभा से ही दूर रही तो उनके द्वारा यहां अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ा सवाल लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता। हुआ भी ऐसा ही मौजूदा सत्र में वसुंधरा राजे का एक भीतर अंकित या आतंकित सवाल विधानसभा में सूचीबद्ध नजर नहीं आया। राजे विधानसभा क्षेत्र से क्यों दूर रही इसका जवाब भाजपा विधायकों के पास भी नहीं था यही कारण है कि वह गोलमोल जवाब भी देते नजर आये।

बाईट- किरण माहेश्वरी, भाजपा विधायक

सदस्यता अभियान समाप्ति पर,राजे नहीं दिखी सक्रिय-

विधानसभा क्यों मौजूदा सत्र से तो वसुंधरा राजे दूर रही है लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन की ओर से चल रहे हैं अभियान और कार्यक्रमों में भी राजे की सक्रियता नजर नहीं आई खासतौर पर प्रदेश में चल रहे बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान वसुंधरा राजे कहीं भी नजर नहीं आई। यह सीजी तो तब है जब पार्टी देशभर में संगठन महापर्व चला रही है लेकिन पार्टी के इस महापर्व में राजे को ज्यादा महत्व भूमिका नहीं मिल पाई। ये तमाम बातें भाजपा को प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मामला वसुंधरा राजे से जुड़ा है जो राजस्थान की सियासत की सियासत की कभी धुरी हुआ करती थी।

रिपोर्टर पीटीसी- पीयूष शर्मा,जयपुर

(edited vo pkg)






Body:(edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.