जयपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया है. कई सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को लॉकडाउन में घर से ही काम करने को कहा गया है, लेकिन बिजली कंपनियों और निगमों से जुड़े हुए कर्मचारियों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम के विद्युत आपूर्ति सेवाओं से संबंधित सभी इंजीनियर और कर्मचारी 24X7 ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई के लिए हम राज्य और राज्य से बाहर स्थित विभिन्न विद्युत उत्पादन कंपनियों से बिजली खरीदते हैं, जिसका बिल हमें अगले महीने चुकाना होता है. वहीं, इसे ना चुका पाने की स्थिति में संबंधित विद्युत उत्पादन केंद्र से बिजली आपूर्ति बाधित होना निश्चित है.
ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि उन्हें नियमित बिल जारी किए जाते रहे और उनका समय पर भुगतान ऑनलाइन या सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करते रहें. एके गुप्ता ने बताया कि अकेले जयपुर डिस्कॉम में मार्च तक जारी बिलों के मुकाबले 570 करोड़ की राशि बकाया चल रही है. इसके कारण विद्युत उत्पादन केंद्र से लगातार भुगतान के नोटिस मिल रहे हैं.
हालांकि बिजली बिलों की तारीख बढ़ा दी गई है फिर भी डिस्कॉम की ओर से यह कहा गया है कि यदि कोई उपभोक्ता पहले बिल जमा कराना चाहे तो वह ऑनलाइन या सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करा सकता है. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में विद्युत बिल कर्मचारी यथासंभव मीटर की रीडिंग कर मौके पर जारी करने का प्रयास करेंगे. लेकिन जहां यह संभव नहीं हो पाएगा वहां पिछले बिल के औसत के आधार पर ओरिजिनल बिल जारी किए जाएंगे, जिसका एडजस्टमेंट आगामी बिलो में कर दिया जाएगा.