जयपुर. राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की कार्रवाई से जुड़े मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है. महिला से बरामद हेरोइन की कीमत (Case related to DRI action at Jaipur airport) करीब 6 करोड़ रुपए आंकी गई है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने आरोपी महिला को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से महिला को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी को डीआरआई ने एयर अरेबिया की उड़ान से शारजाह से जयपुर आई युगांडा की एक महिला को गुप्त सूचना के आधार पर रोका था. जांच में उसके शरीर में कुछ संदिग्ध वस्तु (Directorate of Revenue Intelligence Action on Jaipur Airport) पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद उसे न्यायालय के आदेश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें : Shocking ! अफ्रीकन महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 10 करोड़ के ड्रग
शुरुआत में करीब 60 कैप्सूल उसके शरीर से निकले थे. उसके बाद भी डीआरआई को और शक था कि शरीर में कुछ है. डॉक्टरों ने भी इसकी तस्दीक की थी. करीब 11 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी के बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके शरीर से कुल 88 कैप्सूल निकाले गए.
पढ़ें : Action of Custom Department: जयपुर एयरपोर्ट पर 26 लाख की विदेश मुद्रा जब्त
जांच में इन सभी में हेरोइन होने की पुष्टि हुई है. हेरोइन का वजन 862 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत (Drugs Worth Rupees Six Crores Recovered from Woman Body) करीब 6 करोड़ रुपए है. राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका है कि किसी तस्कर के शरीर से ड्रग्स बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है.