ETV Bharat / city

Corona Effect : राम जन्मोत्सव पर घरों में दीपोत्सव, बंद पड़े मंदिरों के द्वार...

रामनवमी पर जहां मंदिरों में राम जन्मोत्सव पर आस्था का सैलाब हिलोरे लेता था, वहां आज वीरानी ही छाई रही. जिसके चलते रामभक्तों ने अपने घरों में ही राम जन्मोत्सव मनाया.

jaipur news, rajasthan news, ram navmi
रामजन्मोत्सव पर घरों में दीपोत्सव
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:02 AM IST

जयपुर. राम जन्मोत्सव गुरुवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जा रहा है. लेकिन उत्सव का उल्लास वासंतिक नवरात्र की दस्तक के साथ बिखरता रहा है. इस बार राम नवमी उत्सव का आगाज कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच हुआ.

वहीं दूसरी ओर रामभक्तों ने अपने घरों में ही राम जन्मोत्सव मनाया. कोरोना से निपटने की इस शर्त का अनुपालन करते हुए राम भक्तों ने घरों में दीपोत्सव किया. शहर से लेकर गांव-ढाणी तक सिर्फ भक्तों ने 7 दीपक प्रज्वलित कर रामजन्मोत्सव मनाया. साथ ही श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के साथ ही भगवान हनुमान की भी पूजा की गई.

पढ़ें: PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र

श्रीराम भगवान विष्णु का सातवां अवतार है. ये बात रामायण के साथ ही लिंग, नारद और ब्रहापुराण में भी बताई गई है. आज के दिन चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी होती है. यही कारण है कि इस दिन श्रीराम के साथ मां दुर्गा की भी आराधना की गई.

ये पढ़ेंः टोंक में 4 Corona Positive केस, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने VC कर अधिकारियों को दिए निर्देश

भगवान राम के जन्म की ख़ुशी के रूप में लोगों ने दिवाली की तरह दीपोत्सव किया. साथ ही अबूझ मुहूर्त में रामायण का पाठ कर मांगलिक कार्यो को संपन्न किया. लेकिन राम जन्मोत्सव की भव्य गौरव तैयारियां कोरोना के चलते धरी रह गई. वहीं जो मठ-मंदिर, सार्वजनिक स्थल और रास्ते श्रदालुओं से पटे होते थे, वह सभी लॉकडाउन की कामयाबी के गवाह बने. हालांकि मुख्य मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी की गई. लेकिन यह मंदिरों के प्रांगण तक सिमट गया.

जयपुर. राम जन्मोत्सव गुरुवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जा रहा है. लेकिन उत्सव का उल्लास वासंतिक नवरात्र की दस्तक के साथ बिखरता रहा है. इस बार राम नवमी उत्सव का आगाज कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच हुआ.

वहीं दूसरी ओर रामभक्तों ने अपने घरों में ही राम जन्मोत्सव मनाया. कोरोना से निपटने की इस शर्त का अनुपालन करते हुए राम भक्तों ने घरों में दीपोत्सव किया. शहर से लेकर गांव-ढाणी तक सिर्फ भक्तों ने 7 दीपक प्रज्वलित कर रामजन्मोत्सव मनाया. साथ ही श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के साथ ही भगवान हनुमान की भी पूजा की गई.

पढ़ें: PM मोदी की VC में गहलोत ने प्रदेश के लिए मांगे 1 लाख करोड़, इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल भी लागू करे केंद्र

श्रीराम भगवान विष्णु का सातवां अवतार है. ये बात रामायण के साथ ही लिंग, नारद और ब्रहापुराण में भी बताई गई है. आज के दिन चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी होती है. यही कारण है कि इस दिन श्रीराम के साथ मां दुर्गा की भी आराधना की गई.

ये पढ़ेंः टोंक में 4 Corona Positive केस, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने VC कर अधिकारियों को दिए निर्देश

भगवान राम के जन्म की ख़ुशी के रूप में लोगों ने दिवाली की तरह दीपोत्सव किया. साथ ही अबूझ मुहूर्त में रामायण का पाठ कर मांगलिक कार्यो को संपन्न किया. लेकिन राम जन्मोत्सव की भव्य गौरव तैयारियां कोरोना के चलते धरी रह गई. वहीं जो मठ-मंदिर, सार्वजनिक स्थल और रास्ते श्रदालुओं से पटे होते थे, वह सभी लॉकडाउन की कामयाबी के गवाह बने. हालांकि मुख्य मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी की गई. लेकिन यह मंदिरों के प्रांगण तक सिमट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.