ETV Bharat / city

मंत्री शांति धारीवाल ने रेप को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-राजस्थान दुष्कर्म के मामले में नंबर वन है, वैसे भी यह मर्दों का प्रदेश रहा है, उसका क्या करें? - Jaipur latest news

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल ने बात रखते हुए रेप को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म में राजस्थान नंबर वन है (dhariwal speak on Ranking of Rajasthan in rape cases). इसमें कहीं न कहीं गलती है. वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें'?.

shanti dhariwal in Assembly
शांति धारीवाल का विधानसभा में बयान
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 9:47 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल (dhariwal statement on women crime) ने अपनी बात रखते हुए रेप को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि 2 तरीके के रेप होते हैं. एक रेप विद मर्डर और दूसरा रेप. रेप एंड मर्डर में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है तो राजस्थान 11वें नंबर पर है लेकिन दुष्कर्म के मामले में राजस्थान नंबर वन है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं गलती है. इसके बाद विवादित बयान देते हुए कहा कि वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें'? यह कहकर धारीवाल फिर हंसे तो कई मंत्री और कांग्रेस विधायक भी हंसने लगे. उन्होंने दुष्कर्म के लिए सबसे मुख्य कारण इंटरनेट को बताते हुए कहा कि इसकी बेसिक जड़ इंटरनेट और सोशल मीडिया है. इसमें बेरोकटोक अश्लील सामग्री परोसी जा रही है. अब इस अश्लील सामग्री को कौन रोक करता है क्या राजस्थान की सरकार रोक सकती है इसे या यह केंद्र की अफीमची सरकार इसे रोकेगी?.

शांति धारीवाल का विधानसभा में बयान

पढ़ें. 6 जिलों में हुई ओलावृष्टि की रिपोर्ट से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट, मंत्री ने की स्पेशल गिरदावरी कराने की घोषणा

धारीवाल ने महिला अपराधों को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हो हुल्लड़ करके भाजपा गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होने वाले महिला अपराधों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. वहां महिला अपराध सबसे ज्यादा है. जैसे ही शांति धारीवाल ने यह बात कही उसके बाद भाजपा की ओर से सदन में हंगामा किया गया और नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक वाकआउट कर गए. भाजपा नेताओं के वाक आउट करने के बाद धारीवाल ने कहा कि यह इनटोलरेंस वाले लोग हैं जो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल (dhariwal statement on women crime) ने अपनी बात रखते हुए रेप को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि 2 तरीके के रेप होते हैं. एक रेप विद मर्डर और दूसरा रेप. रेप एंड मर्डर में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है तो राजस्थान 11वें नंबर पर है लेकिन दुष्कर्म के मामले में राजस्थान नंबर वन है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं गलती है. इसके बाद विवादित बयान देते हुए कहा कि वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें'? यह कहकर धारीवाल फिर हंसे तो कई मंत्री और कांग्रेस विधायक भी हंसने लगे. उन्होंने दुष्कर्म के लिए सबसे मुख्य कारण इंटरनेट को बताते हुए कहा कि इसकी बेसिक जड़ इंटरनेट और सोशल मीडिया है. इसमें बेरोकटोक अश्लील सामग्री परोसी जा रही है. अब इस अश्लील सामग्री को कौन रोक करता है क्या राजस्थान की सरकार रोक सकती है इसे या यह केंद्र की अफीमची सरकार इसे रोकेगी?.

शांति धारीवाल का विधानसभा में बयान

पढ़ें. 6 जिलों में हुई ओलावृष्टि की रिपोर्ट से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट, मंत्री ने की स्पेशल गिरदावरी कराने की घोषणा

धारीवाल ने महिला अपराधों को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हो हुल्लड़ करके भाजपा गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होने वाले महिला अपराधों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. वहां महिला अपराध सबसे ज्यादा है. जैसे ही शांति धारीवाल ने यह बात कही उसके बाद भाजपा की ओर से सदन में हंगामा किया गया और नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक वाकआउट कर गए. भाजपा नेताओं के वाक आउट करने के बाद धारीवाल ने कहा कि यह इनटोलरेंस वाले लोग हैं जो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Last Updated : Mar 10, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.