जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल (dhariwal statement on women crime) ने अपनी बात रखते हुए रेप को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि 2 तरीके के रेप होते हैं. एक रेप विद मर्डर और दूसरा रेप. रेप एंड मर्डर में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है तो राजस्थान 11वें नंबर पर है लेकिन दुष्कर्म के मामले में राजस्थान नंबर वन है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं गलती है. इसके बाद विवादित बयान देते हुए कहा कि वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें'? यह कहकर धारीवाल फिर हंसे तो कई मंत्री और कांग्रेस विधायक भी हंसने लगे. उन्होंने दुष्कर्म के लिए सबसे मुख्य कारण इंटरनेट को बताते हुए कहा कि इसकी बेसिक जड़ इंटरनेट और सोशल मीडिया है. इसमें बेरोकटोक अश्लील सामग्री परोसी जा रही है. अब इस अश्लील सामग्री को कौन रोक करता है क्या राजस्थान की सरकार रोक सकती है इसे या यह केंद्र की अफीमची सरकार इसे रोकेगी?.
धारीवाल ने महिला अपराधों को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हो हुल्लड़ करके भाजपा गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होने वाले महिला अपराधों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. वहां महिला अपराध सबसे ज्यादा है. जैसे ही शांति धारीवाल ने यह बात कही उसके बाद भाजपा की ओर से सदन में हंगामा किया गया और नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक वाकआउट कर गए. भाजपा नेताओं के वाक आउट करने के बाद धारीवाल ने कहा कि यह इनटोलरेंस वाले लोग हैं जो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते.