जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण तत्परता व सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है. वीडियो संदेश के जरिए पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को भेजे संदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए अपने राज्य के दायित्व के साथ जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क को उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना करने और कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों की पालना करने को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया. पुलिसकर्मी द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गो और बच्चों के प्रति संवेदनशीलता के साथ किए गए कार्यों की व्यापक स्तर पर सराहा गया. साथ ही अतिवृष्टि के दौरान आपदा राहत, नववर्ष पर ऊनी वस्त्र वितरण, बेघरों के पुनर्वास, वंचित वर्ग की मदद, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम के सकारात्मक कार्यों से राजस्थान पुलिस कर्मियों के प्रति आमजन का सम्मान निरंतर बढ़ रहा है.
ये पढ़ें: डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसा पर पायलट का बड़ा बयान सामने आया है...
राजस्थान पुलिस मुखिया ने कहा की, कोरोना संक्रमण से स्वयं और परिवारजन के साथ ही आमजन को सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल को पूर्ण गंभीरता से लागू करने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय में भी कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है और यही हाल अन्य थानों का भी है जहां खाकी के वॉरियर्स कोरोना की चपेट में आ रहे है.