जयपुर: राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक दूदू थाने पहुंच गए. डीजीपी को थाने में देखकर एकबारगी स्टाफ में हड़कंप मच गया. किसी को कोई सूचना नहीं थी कि इस तरह से अचानक डीजीपी थाने पर आने वाले हैं. उनके साथ जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा भी मौजूद रहे. डीजीपी ने दूदू थाने का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीजीपी ने थाने के रिकॉर्ड और रोजनामचे भी चेक किए और पेंडेंसी को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही थाने में साफ-सफाई बनाए रखने और स्वागत कक्ष बनाने के भी निर्देश दिए. जिससे थाने में फरियाद लेकर आने वाले परिवादियों को स्वागत कक्ष पर सहायता मिल सके.
यह भी पढ़ें- मंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन, बोले- CM कहेंगे तो मंडावा में जितवा देंगे कहेंगे तो हरवा देंगे
डीजीपी ने रात्रि गश्त और नाकाबंदी को मजबूत बनाने के लिए थानाधिकारी और पूरे स्टाफ को सख्त निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि मजबूत पुलिसिंग के साथ इलाके में अपराधों पर लगाम लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि परिवादियों को न्याय देनी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए थाना प्रभारी को थाने में मौजूद रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी परिवादी थाने आए तो उसको पहली प्राथमिकता के साथ सुनवाई की जाए और पीड़ित की एफआईआर दर्ज करके उसकी तुरंत जांच होनी चाहिए.