जयपुर. पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर उनको बधाई और शुभकामना दी है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे और आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञ माने जाते हैं, लेकिन इन 10 सालों में मनमोहन सिंह आर्थिक क्षेत्र में भारत को कोई सही दिशा नहीं दे पाए.
देवनानी ने आगे कहा कि बहुत कम उम्मीद है कि उनके राज्यसभा सदस्य बन जाने के बाद राजस्थान को कोई विशेष लाभ होगा. बावजूद इसके हम आशावादी हैं कि मनमोहन सिंह प्रदेश को कोई नई दिशा देने का प्रयत्न करेंगे. हालांकि, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि राज्यसभा सदस्य के रूप में प्रदेश के लिए उनका क्या योगदान रहता है.
पढ़ें: हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने देतेः शिवराज सिंह चौहान
आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे और इस बार उन्हें राजस्थान की ओर से राज्यसभा में भेजा गया है. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए भाजपा ने यहां से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया और इसलिए मनमोहन सिंह को सोमवार को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया गया.