जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जयपुर में दोनों निगम में अधिकारी कर्मचारी बांटने के बाद अब इनके लोगो पर काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए आम जनता से डिजाइन आमंत्रित की गई है. नगर निगम जयपुर हेरिटेज और नगर निगम जयपुर ग्रेटर दोनों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लोगो आमंत्रित किए गए हैं. लोगो के आवेदन की एंट्री निशुल्क रहेगी.
प्रेषित की गई डिजाइन किस प्रकार जयपुर की आत्मा को प्रदर्शित करेगी, उसका संक्षिप्त विवरण देना आवश्यक होगा. इस संबंध में हेरिटेज निगम कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि लोगो इस प्रकार का होना चाहिए, जिसका प्रयोग वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, सोशल मीडिया, ब्लैक एंड वाइट दस्तावेजों, ऑफिशियल स्टेशनरी, मैगजीन, होर्डिंग, स्टैंडी, ब्राउज़र, लीफलेस्ट और पंपलेट आदि पर किया जा सके.
पढ़ें- वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 175 प्रवासी पहुंचे जयपुर
लोगो का आवेदन जेपीजी, पीडीएफ और पीएनजी फॉरमेट में मांगा गया है. लोगो का डिजाइन रंगीन, सीवाईएमके और आरजीबी फॉर्मेट में होना चाहिए. इसका आकार 5X5 सेंटीमीटर से 60x60 सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए. इसकी अधिक जानकारी नगर निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार दोनों निगम के अधिकारी अब पत्रों, वाहनों और भवनों पर संबंधित निगम के साइन बोर्ड भी अलग ही लगाएंगे.