जयपुर. राजधानी में दिवाली से पहले बाजार सजने लगे हैं. राजा पार्क के भाटिया भवन में महिला वैंडर्स ने हैंडमेड आइटम्स की दो दिनों की प्रदर्शनी लगाई है. यह प्रदर्शनी गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित की गई है. जिसमें खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर कपड़े, ज्वैलरी, सजावटी सामान, फैंसी आइटम्स, बनारस का सिल्क और कोटा डोरिया की साड़ियों सहित कई प्रकार के दीपक उपलब्ध है.
शक्ति महिला संघ की ओर से लगाए गए इस देसी बाजार में करीब 70 स्टॉल्स लगाई गई है. जिसमें दीपावली पर खरीदे जाने वाले सभी सामान उपलब्ध है. 2 दिन तक चलने वाले इस बाजार में हस्तकला का नमूना देखने को मिला रहा है. एग्जीबिशन में लगाए गए अधिकतर आइटम्स महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार किए हैं.
ये पढें: भाजपा में संतुलन की राजनीति का दौर : सतीश पूनिया, देखें Exclusive Interview
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
आयोजक सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देसी बाजार लगाया गया है. जिसमें सभी महिला वेंडर्स हैंडमेड आइटम्स की प्रदर्शनी लगा रही है. दिवाली त्योहारों को देखते हुए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है. जिसमें महिला वेंडर्स ने हिस्सा लिया है. महिलाएं अपने हाथों से बनाए गए आइटम्स को इस प्रदर्शनी में लगाकर विक्रय कर रही है.
इस एग्जीबिशन में करीब 70 स्टॉल्स लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में ज्यादातर हैंडमेड आइटम होने की वजह से देसी बाजार का नाम दिया गया है. खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर कपड़े, ज्वैलरी, फैंसी आइटम और सजावटी सामान इस बाजार में उपलब्ध है. कपड़ों में बनारस का सिल्क और कोटा डोरिया की साड़ियों सहित पूरे भारत के बेसिक प्रोडक्ट यहां उपलब्ध है.
दीपक से लेकर सजावटी सामग्री भी है उपलब्ध
शक्ति महिला संघ की निधि अरोड़ा ने बताया कि मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजगार देने के उद्देश्य से देसी बाजार लगाया गया है. जिसमें महिलाएं अपने हाथों से बनाए गए आइटम्स की प्रदर्शनी लगाकर आय प्राप्त कर सकती हैं. देसी बाजार में दिवाली के त्यौहार पर खरीदी जाने वाली सभी वस्तुएं उपलब्ध है.जिसमें कई प्रकार के दीपक, सजावटी सामान, ज्वैलरी और कपड़े उपलब्ध है.