ETV Bharat / city

Jaipur: Gang Of Thieves ने सूने मकान और शराब की दुकान को बनाया निशाना...वारदात का तरीका समान

राजधानी जयपुर (Jaipur) में इन दिनों बदमाशों की एक ऐसी गैंग (Gang Of Thieves) सक्रिय है जो सूने मकानों (Deserted House) के साथ ही शराब की दुकानों (Liquor Shop) को अपना निशाना बनाने में लगी हुई है. जयपुर पुलिस इसे दूसरे जिले से आए गैंग की करतूत बता रही है.

Jaipur
Gang Of Thieves ने सूने मकान और शराब की दुकान को बनाया निशाना
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:49 AM IST

जयपुर: शनिवार को चोरों के गैंग (Gang Of Thieves) ने राजधानी (Jaipur) के सांगानेर (Sanganer) और खोनागोरियां (Kho Nagoriyan) थाना इलाके में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया गया. दोनों ही वारदातों में Modus Operandi यानी चोरी का तरीका समान है.

ये भी पढ़ें-व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पहला मामला सांगानेर (Sanganer) थाने में सत्यनारायण टाक ने दर्ज करवाया है. शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित की एयरपोर्ट फ्लाईओवर के पास एक शराब की दुकान है. जहां बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए 9 इंच की पक्की दीवार को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

सेंधमारी कर ले उड़े लाखों की शराब

बदमाश दुकान के पीछे दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और 63 हजार रुपए नकद, तकरीबन 4-5 लाख रुपए की शराब (Liquor) व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) चुरा कर ले गए. बदमाश इतने शातिर थे की वारदात को अंजाम देने के बाद वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) को तोड़ गए.

सबूत भी ले गए साथ

बदमाश सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का डीवीआर, 32 इंच का एलइडी मॉनिटर (LED Monitor) और हार्डडिस्क (Hard Disk) भी चुराकर अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

अभियंता के सूने मकान से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

चोरी का दूसरा मामला खोनागोरियां (Kho Nagoriyan) थाने में दर्ज किया गया है. जहां चोरों ने एक अभियंता के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली. इस संबंध में पीड़ित अभियंता नरसी लाल मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित की वर्तमान पोस्टिंग भीलवाड़ा में है. जिसके चलते वह अपनी पत्नी और बच्चों को 3 अक्टूबर को भीलवाड़ा अपने साथ लेकर चले गए.

पीछे से मकान सूना देख बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मकान की तमाम अलमारियों के ताले तोड़कर पीड़ित की पत्नी और मां के तकरीबन 9 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद चुरा लिए. वहीं बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) को तोड़ गए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया है.

जयपुर: शनिवार को चोरों के गैंग (Gang Of Thieves) ने राजधानी (Jaipur) के सांगानेर (Sanganer) और खोनागोरियां (Kho Nagoriyan) थाना इलाके में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया गया. दोनों ही वारदातों में Modus Operandi यानी चोरी का तरीका समान है.

ये भी पढ़ें-व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पहला मामला सांगानेर (Sanganer) थाने में सत्यनारायण टाक ने दर्ज करवाया है. शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित की एयरपोर्ट फ्लाईओवर के पास एक शराब की दुकान है. जहां बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए 9 इंच की पक्की दीवार को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

सेंधमारी कर ले उड़े लाखों की शराब

बदमाश दुकान के पीछे दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और 63 हजार रुपए नकद, तकरीबन 4-5 लाख रुपए की शराब (Liquor) व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) चुरा कर ले गए. बदमाश इतने शातिर थे की वारदात को अंजाम देने के बाद वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) को तोड़ गए.

सबूत भी ले गए साथ

बदमाश सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का डीवीआर, 32 इंच का एलइडी मॉनिटर (LED Monitor) और हार्डडिस्क (Hard Disk) भी चुराकर अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

अभियंता के सूने मकान से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

चोरी का दूसरा मामला खोनागोरियां (Kho Nagoriyan) थाने में दर्ज किया गया है. जहां चोरों ने एक अभियंता के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली. इस संबंध में पीड़ित अभियंता नरसी लाल मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित की वर्तमान पोस्टिंग भीलवाड़ा में है. जिसके चलते वह अपनी पत्नी और बच्चों को 3 अक्टूबर को भीलवाड़ा अपने साथ लेकर चले गए.

पीछे से मकान सूना देख बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मकान की तमाम अलमारियों के ताले तोड़कर पीड़ित की पत्नी और मां के तकरीबन 9 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद चुरा लिए. वहीं बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) को तोड़ गए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.