जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है. खासतौर पर सचिन पायलट, रमेश मीणा और नरेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री के खिलाफ और ज्यादा हमलावर हो गई है.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तो यह तक कह दिया कि मुख्यमंत्री का आखिरी षड्यंत्र एसओजी के माध्यम से जो नोटिस उप मुख्यमंत्री को भेजा गया है. उसके तहत उनकी गिरफ्तारी करवाकर और अधिक प्रताड़ित करना होगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए राठौड़ ने कहा, हालांकि बीजेपी इस प्रकार के षड्यंत्र की निंदा करती है.
लेकिन अब तक जो घटना क्रम चला, उसके बाद यही महसूस होता है कि अब एसओजी के जरिए सचिन पायलट को और अधिक प्रताड़ित किया जाएगा. वहीं राठौड़ ने कहा कि तीन दर्जन से अधिक विधायकों का समर्थन कांग्रेस खो चुकी है. तकरीबन 46 विधायक अब भी कांग्रेस से अलग ही हैं. ऐसे में यह सरकार तो जाना तय है, मतलब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
बुधवार को वसुंधरा राजे आएंगी जयपुर, बैठक में होंगी शामिल
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मंगलवार को ही भाजपा नेताओं की बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से फोन पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बुधवार को राजे जयपुर आएंगी और बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होंगी. राठौड़ ने कहा कि हमारी पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है. क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी नहीं है. जहां पर मतभेद और मनभेद हो, हम सब एकजुट हैं.