जयपुर. कोरोना वायरस का असर अब हर विभाग पर पड़ने लगा है. नरेगा श्रमिकों के लिए भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. प्रदेश में लगभग 13 लाख नरेगा श्रमिक कार्यरत हैं और कई जगह श्रमिकों की संख्या एक ही स्थान पर ही 100 से ज्यादा हो जाती है.
ऐसे में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नरेगा कर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिला कलेक्टरों को एडवाइजरी के माध्यम से नरेगा श्रमिकों को करोना संक्रमण से बचाव के उपाय के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona virus की रोकथाम के लिए इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सोमवार को जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार नरेगा कर्मियों को हाथों की सफाई, खांसते एवं छींकते समय मुंह ढककर रखने के संबंध में जानकारी देने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल में भर्ती 4 Corona virus पॉजिटिव मरीज में 2 की हालत नाजुक
इसके साथ ही नरेगा श्रमिकों की उपस्थिति के लिए उन्हें एक स्थान पर इकट्ठे न करने, सभी नरेगा स्थलों पर मेडिकल किट में साबुन रखने, बार-बार पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और नरेगा योजना में काम मांगने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म 6 के पीछे के पेज पर कोरोना संक्रमण के संबंध में क्या करें क्या न करें संबंधी जानकारी छपाई जाएगी. साथ ही नरेगा कार्य स्थल पर बुजुर्ग श्रमिकों की विशेष निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.