जयपुर . राजधानी के जय महल पैलेस में उत्तर भारत के राज्यों के उद्योगपतियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें उद्योगपतियों के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने अलग-अलग संवाद किया. इस दौरान प्रदेश में उद्योगिक माहौल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही किस प्रकार से प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है इस पर मंथन हुआ. ताकि प्रदेश में उद्योग लगने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार मिल सके.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि राजस्थान शुरू से ही औद्योगिक संभावनाओं से भरपूर है. यहां का शांत वातावरण निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा. वहीं सरकार जल्द ही नई इंडस्ट्री पॉलिसी लेकर आ रही है, जिससे प्रदेश में निवेश का माहौल बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालातों ने रोजगार चुनौती बढ़ा दी है. जिससे हम सब मिलकर दूर करने की कोशिश करेंगे. डीएमआईसी कॉरिडोर भी नए कीर्तिमान कायम करेगा. जहां निवेश के लिए बेहतर रुझान मिल रहा है. जमीन, नीतियां, कुशल मानव श्रम से प्रदेश को निश्चित लाभ होगा.
पढ़ें: पदभार ग्रहण करने से पहले भाजपा प्रदेशध्यक्ष के कमरे से हटा पावर कलश
वहीं उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि नए एमएमएमई एक्ट के तहत निवेशकों को हर सुविधाएं प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही निवेश में सभी समस्याओं को खत्म कर दिया गया है. जिससे प्रदेश में निवेश लगाने में किसी भी प्रकार समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि नई इंडस्ट्री पॉलिसी लेकर आ रहे हैं, जिसके तहत प्रदेश में निवेशकों को हर प्रकार की रियायत दी जाएगी. जिसमें जमीन खरीदी पर 25% छूट दी जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रदेश में बिजली के रेट कम करने की भी बात कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार निवेशकों के वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.