ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम पायलट ने पहले गहलोत फिर इशारों-इशारों में धारीवाल-लाटा पर छोड़े सियासी तीर - डिप्टी सीएम पायलट के सियासी तीर

पुराने रंग में लौटे सचिन पायलट...सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कहा कि संगठन को मजबूत बनाना सत्ता का काम है तो शाम को मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि आज जिस तरह आप बोल रहे हैं अगर पहले बोल लेते तो हाड़ौती में कांग्रेस की 4 से 5 सीटें ज्यादा आती. वहीं, जयपुर महापौर विष्णु के भाषण पर बोले कि आपने लंबा भाषण दिया...देना भी चाहिए, लेकिन अभी जयपुर महापौर का टिकट किसे मिलेगा यह तय नहीं है.

rajasthan news, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार बनने से पहले कांग्रेस में अगर किसी शख्सियत की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वह थे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट. लेकिन राजस्थान में सरकार बनी तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री की जगह उपमुख्यमंत्री बनाए गए. उसके बाद देखा गया कि पार्टी की राजनीति को लेकर सचिन पायलट ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं.

जयपुर में पायलट के सियासी तीर

जिस वाकपटुता और हाजिर जवाबी के लिए सचिन पायलट को जाना जाता था वह फिलहाल दिखाई नहीं दे रही थी. लेकिन मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पायलट ने बता दिया कि वह सरकार में भले ही नंबर दो हों लेकिन संगठन में वह नंबर एक हैं. पहले सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि सत्ता में होने पर संगठन को ताकतवर बनाना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि संगठन के काम के चलते ही राजस्थान में सरकार बनी है.

पढ़ें: IPS भूपेंद्र सिंह यादव रहेंगे अगले 2 साल डीजीपी, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

वहीं, शाम को जब राजीव गांधी की जयंती का कार्यक्रम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा था तो शांति धारीवाल ने जिस तरीके से भाषण देते हुए आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला उसके बाद सचिन पायलट ने जो धारीवाल को कहा उसके बाद धारीवाल भी एक बार बगले झांकने को मजबूर हो गए. जब सचिन पायलट बोलने खड़े हुए तो उन्होंने कहा आज धारीवाल जी पूरे मूड में थे. उनका भाषण सुनते हुए मैं सोच रहा था कि धारीवाल साहब जिस शैली में आज भाषण दे रहे थे इतना ही जोर अगर डेढ़ साल पहले लगाते तो हाड़ौती में कांग्रेस की 4 से 5 सीटें ज्यादा आती.

इतना ही नहीं, पायलट ने जयपुर महापौर विष्णु लाटा की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी विष्णु लाटा ने लंबा भाषण दिया. समझ सकता हूं कि चुनाव आ रहे हैं, आपका लंबा भाषण देना बनता था. लेकिन लॉटरी निकलेगी तभी पता चलेगा कि वह सीट किसके लिए रिजर्व होगी. फिर भी आपने जिस तरीके से भाषण दिया यही राजनीति है.

किसानों पर 'आसमानी' मार की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट....बूंदी में खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट

जिस तरीके से आज सचिन पायलट ने पहले मुख्यमंत्री, फिर मंत्री शांति धारीवाल और उसके बाद महापौर विष्णु लाटा को इशारों-इशारों में समझाया, उससे साफ लगता है कि सचिन पायलट ने यह बताने का प्रयास किया है कि वह सरकार में भले ही नंबर दो हैं, लेकिन संगठन में वह नंबर एक हैं और आगे आने वाले समय में भी वही प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

जयपुर. राजस्थान में सरकार बनने से पहले कांग्रेस में अगर किसी शख्सियत की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वह थे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट. लेकिन राजस्थान में सरकार बनी तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री की जगह उपमुख्यमंत्री बनाए गए. उसके बाद देखा गया कि पार्टी की राजनीति को लेकर सचिन पायलट ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं.

जयपुर में पायलट के सियासी तीर

जिस वाकपटुता और हाजिर जवाबी के लिए सचिन पायलट को जाना जाता था वह फिलहाल दिखाई नहीं दे रही थी. लेकिन मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पायलट ने बता दिया कि वह सरकार में भले ही नंबर दो हों लेकिन संगठन में वह नंबर एक हैं. पहले सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि सत्ता में होने पर संगठन को ताकतवर बनाना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि संगठन के काम के चलते ही राजस्थान में सरकार बनी है.

पढ़ें: IPS भूपेंद्र सिंह यादव रहेंगे अगले 2 साल डीजीपी, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

वहीं, शाम को जब राजीव गांधी की जयंती का कार्यक्रम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा था तो शांति धारीवाल ने जिस तरीके से भाषण देते हुए आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला उसके बाद सचिन पायलट ने जो धारीवाल को कहा उसके बाद धारीवाल भी एक बार बगले झांकने को मजबूर हो गए. जब सचिन पायलट बोलने खड़े हुए तो उन्होंने कहा आज धारीवाल जी पूरे मूड में थे. उनका भाषण सुनते हुए मैं सोच रहा था कि धारीवाल साहब जिस शैली में आज भाषण दे रहे थे इतना ही जोर अगर डेढ़ साल पहले लगाते तो हाड़ौती में कांग्रेस की 4 से 5 सीटें ज्यादा आती.

इतना ही नहीं, पायलट ने जयपुर महापौर विष्णु लाटा की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी विष्णु लाटा ने लंबा भाषण दिया. समझ सकता हूं कि चुनाव आ रहे हैं, आपका लंबा भाषण देना बनता था. लेकिन लॉटरी निकलेगी तभी पता चलेगा कि वह सीट किसके लिए रिजर्व होगी. फिर भी आपने जिस तरीके से भाषण दिया यही राजनीति है.

किसानों पर 'आसमानी' मार की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट....बूंदी में खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट

जिस तरीके से आज सचिन पायलट ने पहले मुख्यमंत्री, फिर मंत्री शांति धारीवाल और उसके बाद महापौर विष्णु लाटा को इशारों-इशारों में समझाया, उससे साफ लगता है कि सचिन पायलट ने यह बताने का प्रयास किया है कि वह सरकार में भले ही नंबर दो हैं, लेकिन संगठन में वह नंबर एक हैं और आगे आने वाले समय में भी वही प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

Intro:सचिन पायलट आज लौटे अपने पुराने रंग में सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बोले संगठन को मजबूत बनाना सत्ता की जिम्मेदारी क्योंकि संगठन ने ही दिलाई है सत्ता तो वही शाम को शांति धारीवाल को बोले अगर आप आज की जैसे पहले बोले थे तो विधानसभा चुनाव में आती 4 से 5 सीटें ज्यादा वही महापौर विष्णु लाटा से भी बोले कि आपने लंबा भाषण दिया देना भी चाहिए लेकिन अभी जयपुर महापौर का टिकट किसे मिलेगा यह तय नहीं है


Body:राजस्थान में सरकार बनने से पहले कांग्रेस में अगर किसी शख्सियत की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वह थे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट लेकिन जब राजस्थान में सरकार बनी और सचिन पायलट मुख्यमंत्री की जगह उपमुख्यमंत्री बनाए गए उसके बाद देखा गया कि सचिन पायलट ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं जिस वाकपटुता और हां जी जवाबी के लिए सचिन पायलट को जाना जाता था वह वाकपटुता हाजिर जवाबी फिलहाल दिखाई नहीं दे रही थी लेकिन आज राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पायलट ने बता दिया कि वह सरकार में भले ही नंबर टू हो लेकिन संगठन में वह नंबर वन है पहले सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि सत्ता में होने पर संगठन को ताकतवर बनाना ज्यादा जरूरी है क्योंकि संगठन के काम के चलते ही राजस्थान में सरकार बनी है तो वही शाम को जब राजीव गांधी की जयंती का कार्यक्रम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा था तो शांति धारीवाल ने जिस तरीके से भाषण देते हुए आर एस एस और भाजपा पर हमला बोला उसके बाद सचिन पायलट ने जो धारीवाल को कहा उसके बाद धारीवाल भी एक बार बगले झांकने को मजबूर हो गए जब सचिन पायलट बोलने खड़े हुए तो उन्होंने कहा आज धारीवाल जी पूरे मूड में थे उनका भाषण सुनते हुए मैं सोच रहा था कि धारीवाल साहब जिस शैली में आज भाषण दे रहे थे इतना ही जोर अगर डेढ़ साल पहले लगाते तो हाडोती में कांग्रेस की 4 से 5 सीटें ज्यादा आती वहीं उन्होंने जयपुर महापौर विष्णु लाटा की ओर इशारा करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अभी विष्णु लौटाने लंबा भाषण दिया समझ सकता हूं कि चुनाव आ रहे हैं आपका लंबा भाषण देना बनता था लेकिन लॉटरी निकलेगी तभी पता पड़ेगा कि वह सीट किसके लिए रिजर्व होगी फिर भी आपने जिस तरीके से भाषण दिया यही राजनीति है
व्हाइट सचिन पायलट अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस


Conclusion:जिस तरीके से आज सचिन पायलट ने पहले मुख्यमंत्री फिर मंत्री शांति धारीवाल और फिर महापौर विष्णु लाटा को इशारो इशारो में समझाया उससे साफ लगता है कि सचिन पायलट ने यह बताने का प्रयास किया है कि वह सरकार में भले ही नंबर दो हैं लेकिन संगठन में वह नंबर 1 हैं और आगे आने वाले समय में भी वही प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.