जयपुर. पायलट ने पत्र में लिखा है कि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं. देश के अन्य राज्यों और जिलों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में आमजन के सामने समस्याएं आना स्वाभाविक है.
राजस्थान प्रदेश के अनेक लोग आपके राज्य में भी विभिन्न व्यवसाय नौकरी, रोजगार और मजदूरी इत्यादि के लिए निवास कर रहे हैं. अथवा उनका आपके राज्य में इन कार्यों के लिए नियमित रूप से आवागमन होता है. देशव्यापी लॉक डाउन तथा कर्फ्यू जैसी स्थिति के कारण हमारे प्रदेश के अनेक लोग जो आपके राज्य में हैं, वापस अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona कहर के बीच 'धरती पुत्रों' से रूठे इंद्रदेव, जब Etv ने जाना बेहाल किसानों का हाल
ऐसी स्थिति में आप से अनुरोध करना चाहता हूं कि प्रभावितों को मूलभूत आवश्यकताओं जैसे खाने-पीने और रहने सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. ताकि संकट की इस घड़ी में राजस्थान के लोगों को असुविधा न हो. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थापित किया गया हेल्पलाइन नंबर भी सब राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया गया है. ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में वह राज्य नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर मदद ले सकें.