जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता और समन्वय के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
इसके साथ ही इस कार्य के लिए संभाग और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश स्तर पर भी पीसीसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके टेलीफोन नंबर 0141-2361355, 2379164, फैक्स नंबर 0141-2379164, 2361369, मोबाइल नंबर 9413349787 रहेगा.
पढ़ें- कर्नल आशुतोष शर्मा पर गर्व, उनके परिवार का ध्यान रखना सेना का धर्म: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर
प्रदेश स्तरीय समिति और संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम की सूची
प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता और समन्वय हेतु प्रदेश स्तरीय समिति
1. सचिन पायलट, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और उप मुख्यमंत्री
2. गोपालसिंह शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीसीसी
3. मास्टर भंवरलाल मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीसीसी और मंत्री
4. विश्वेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीसीसी और मंत्री
5. गोविन्दसिंह डोटासरा, उपाध्यक्ष, पीसीसी और राज्य मंत्री
6. महेंद्र जीत सिंह मालवीय, उपाध्यक्ष, पीसीसी और विधायक
7. अशोक बैरवा, उपाध्यक्ष, पीसीसी और विधायक
8. प्रतापसिंह खाचरियावास, प्रवक्ता, पीसीसी और मंत्री
9. मुरारीलाल मीणा, महासचिव, पीसीसी और विधायक
10. महेश शर्मा, संगठन महासचिव, पीसीसी
11. जाहिदा खान, सचिव, पीसीसी और विधायक
12. प्रशांत शर्मा, सचिव, पीसीसी
13. राकेश पारीक, मुख्य संगठक, प्रदेश कांग्रेस सेवादल और विधायक
14. मुकेश भाकर, अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस और विधायक
15. रेहाना रियाज, अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस
16. अभिमन्यु पूनिया, अध्यक्ष, प्रदेश एन.एस.यू.आई.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोविड-19
संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम
1. जयपुर संभाग
- ज्योति खण्डेलवाल, महासचिव, पीसीसी
- सुरेश मिश्रा, सचिव, पीसीसी
- मंजू शर्मा, सचिव, पीसीसी
2. भरतपुर संभाग
- सुशील शर्मा, महासचिव, पीसीसी
- बालेंदु सिंह शेखावत, सचिव, पीसीसी
3. जोधपुर संभाग
- राजेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष, पीसीसी
- सुनील पारवानी, सचिव, पीसीसी
4. कोटा संभाग
- पवन गोदारा, महासचिव, पीसीसी
- विक्रम वाल्मीकि, सचिव, पीसीसी
5. अजमेर संभाग
- भरतराम मेघवाल, उपाध्यक्ष, पीसीसी
- राजेश चौधरी, सचिव, पीसीसी
6. बीकानेर संभाग
- कुलदीप इंदौरा, महासचिव, पीसीसी
- हरजिंदर सिंह बराड़, सचिव, पीसीसी
7. उदयपुर संभाग
- शंकर यादव, महासचिव, पीसीसी
- सुशील आसोपा, सचिव, पीसीसी