जयपुर. रायशुमारी में शामिल होने आए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा है कि अजय माकन के दौरान देश की जनता के लिए फायदेमंद रहेगा और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का प्रवाह होगा. महेंद्र चौधरी गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन को अपना फीडबैक देने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कई सवालों का जवाब तो दिया लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एक साथ आने के सवाल को वे टाल गए.
महेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके प्रभारी अजय माकन विधायकों से सत्ता और संगठन के तालमेल के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा आज प्रदेश में सत्ता और संगठन का पूरा तालमेल है. डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बने हुए एक साल पूरा हो चुका है जिलों में जो भी कमेटी बनेगी उसमें कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो दी जाएगी. अजय माकन का यह 2 दिन का दौरा प्रदेश की जनता के लिए अच्छा रहेगा और कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा जाएगी.
महेंद्र चौधरी ने कहा कि रायशुमारी में मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. रायशुमारी में केवल सरकार किस तरह से काम कर रही है, किस तरह से प्रभारी मंत्री काम कर रहे हैं और कैसे संगठन को मजबूत किया जा सकता है इसी संबंध में पूछा जा रहा है. नागौर के विधायकों की ओर से प्रभारी मंत्री की शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सब छह विधायकों ने पहले आपस में बात की है, इसके बाद फीडबैक दिया गया है.
रायशुमारी में सभी प्रभारी मंत्रियों के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है. मैं भी जोधपुर का प्रभारी मंत्री हूं और मेरे बारे में भी फीडबैक लिया जाएगा. यदि हम जैसे प्रभारी मंत्रियों के दौरों में कोई कमी है तो उस कमी को सुधारना चाहिए. प्रभारी मंत्री सरकार का एक अभिन्न अंग हैं. मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रभारी मंत्री अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधिकार क्षेत्र का मामला है.
महेंद्र चौधरी ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैसे जीत कर आए उसी संबंध में रायशुमारी में चर्चा की जा रही है. हालांकि गहलोत खेमे के माने जाने वाले महेंद्र चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत और सचिन पायलट के एक साथ आने के सवाल को टाल गए.
रायशुमारी में अब तक क्या हुआ :
गौरतलब है कि रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है. रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं. इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन बीते रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब से इस फीडबैक को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.