ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री आवास योजना: आवास स्वीकृति के समय ही मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा 90 का मस्टर रोल

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, जयपुर में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान की खबर, jaipur news
उप मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:08 AM IST

जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के निर्देश दिए. पायलट गुरुवार को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक ले रहे थे.

राजस्थान की खबर, jaipur news
उप मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

पायलट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के तहत कार्यों की गति बढ़ाने से स्थानीय निवासियों को काम मिलेगा, ठेकेदारों को रोजगार उपलब्ध होगा, सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का व्यवसाय बढ़ेगा और अन्य संबंधित गतिविधियां प्रारम्भ होंगी. जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कोरोना संकट के कारण परेशानी झेल रहे लोगों में पुनः विश्वास कायम होगा, उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए पायलट ने कहा कि आवास स्वीकृति के समय ही लाभार्थी को मनरेगा के तहत 90 कार्य दिवस की मस्टर रोल आवश्यक रूप से जारी करें. जिससे कि लाभार्थी को मनरेगा के तहत 90 मानव दिवसों की ओर से 19 हजार 800 रुपए का पूर्ण लाभ मिल सके.

पढ़ें- जयपुर: लालासर गांव में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन किया घोषित

पायलट ने लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी करने के लिए सरलीकृत प्रक्रिया अपनाकर अविलम्ब जॉब कार्ड जारी कर रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही मनरेगा के कार्यों पर मेट लगाने के लिए रोटेशन और रोस्टर प्रक्रिया अपनाने और निर्धारित अनुपात में महिला मेट लगाने के निर्देश भी दिए.

वीसी में अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह, विशिष्ट शासन सचिव, ग्रामीण विकास और आयुक्त मनरेगा पी.सी. किसान तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के निर्देश दिए. पायलट गुरुवार को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक ले रहे थे.

राजस्थान की खबर, jaipur news
उप मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

पायलट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के तहत कार्यों की गति बढ़ाने से स्थानीय निवासियों को काम मिलेगा, ठेकेदारों को रोजगार उपलब्ध होगा, सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का व्यवसाय बढ़ेगा और अन्य संबंधित गतिविधियां प्रारम्भ होंगी. जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कोरोना संकट के कारण परेशानी झेल रहे लोगों में पुनः विश्वास कायम होगा, उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए पायलट ने कहा कि आवास स्वीकृति के समय ही लाभार्थी को मनरेगा के तहत 90 कार्य दिवस की मस्टर रोल आवश्यक रूप से जारी करें. जिससे कि लाभार्थी को मनरेगा के तहत 90 मानव दिवसों की ओर से 19 हजार 800 रुपए का पूर्ण लाभ मिल सके.

पढ़ें- जयपुर: लालासर गांव में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन किया घोषित

पायलट ने लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी करने के लिए सरलीकृत प्रक्रिया अपनाकर अविलम्ब जॉब कार्ड जारी कर रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही मनरेगा के कार्यों पर मेट लगाने के लिए रोटेशन और रोस्टर प्रक्रिया अपनाने और निर्धारित अनुपात में महिला मेट लगाने के निर्देश भी दिए.

वीसी में अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह, विशिष्ट शासन सचिव, ग्रामीण विकास और आयुक्त मनरेगा पी.सी. किसान तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.