जयपुर. 2 साल बाद नींदड़ गांव के किसानों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर से जमीनी समाधि लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार सुबह किसानों ने एक बार फिर से नींदड़ स्थित अपनी जमीन बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन के रूप में समाधि लेना शुरू किया.
नगेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में यह प्रदर्शन किसानों की ओर से किया जा रहा है. जहां नगेंद्र सिंह ने सुबह समाधि ली, तो उसके बाद देर रात तक चार और किसानों ने जमीन में समाधि ले ली है. यही नहीं गांव की महिलाएं और बच्चे भी अब समाधि स्थल पर पहुंच चुके हैं. इसे लेकर गांव की महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारी जमीन को लेकर सरकार फैसला नहीं करती है, तब तक पूरा गांव अपने हक की लड़ाई लड़ेगा.
यह भी पढ़ें- आज निर्भया के माता-पिता के उम्मीदों की जीत है: तरुणिमा श्रीवास्तव
दरअसल बीजेपी सरकार के समय भी किसानों ने यह आंदोलन किया था और सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी जमीन का फैसला किया जाएगा जिसके बाद आंदोलन खत्म किया गया, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी जमीन को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान एक बार फिर विरोध में आ गए हैं.