ETV Bharat / city

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने का कहकर लाए महिलाओं को...करवाने लगे महेश जोशी के समर्थन में प्रदर्शन

जयपुर में फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में महेश जोशी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन (Protest) हंगामें की भेंट चढ़ गया. प्रदर्शन करने आए लोगों में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने का कहकर लेकर आए थे, लेकिन उनसे प्रदर्शन करने को कहा गया.

महेश जोशी के समर्थन में प्रदर्शन, Demonstration in support of Mahesh Joshi
महेश जोशी के समर्थन में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:35 PM IST

जयपुर. फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में महेश जोशी (Mahesh Joshi) के समर्थन में मंगलवार को होने वाला कांग्रेस का प्रदर्शन हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रदर्शन करने आए लोग बिना प्रदर्शन किए ही वापस लौट गए. महिलाओं का आरोप है कि कांग्रेस के पदाधिकारी उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) में नाम जुड़वाने का कहकर लेकर आए थे, लेकिन यहां आकर उन्होंने प्रदर्शन करने के लिए कहा.

पढ़ेंः वायरल वीडियो मामला: सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को ACB ने किया गिरफ्तार

राजस्थान कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग (Scheduled Caste Department) की सचिव सावित्री खरेरिया का आरोप है कि हंगामा करने वाले लोग अशोक परनामी के समर्थक थे. प्रदेश की गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक (Chief Whip of Gehlot Government) डॉ. महेश जोशी को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस जारी करने के विरोध और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ मंगलवार को शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति विभाग की ओर से प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया था. तय समय पर अनुसूचित जाति की सचिव सावित्री खरेरिया और उनके समर्थक प्रदर्शन करने के लिए शहीद स्मारक पहुंचे. जब लोगों को प्रदर्शन के लिए कहा गया तो उन्होंने प्रदर्शन करने से इंकार कर दिया.

हंगामे की भेंट चढ़ा कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल होने आई महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने का कहकर लेकर आए थे, लेकिन यहां आकर उन्हें प्रदर्शन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. यह महिलाएं आमागढ़ की रहने वाली थी. महिलाओं का कहना है कि वे अपने खर्च पर यहां आई हैं ताकि उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ सकें और उन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध हो सके. आमागढ़ से आई महिलाओं ने बताया कि काफी लंबे समय से उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ पा रहा. उसके कारण उन्हें निशुल्क राशन भी नहीं मिल रहा और कोविड-19 में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच बैठक : आज डोटासरा का होगा पायलट कैंप से सामना, हंगामा होने के आसार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को दस्तावेज भी जा चुके हैं, लेकिन अभी तक नाम नहीं जुड़ पाया है जबकि उन्हें कहा गया था कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट चलकर इनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा दिया जाएगा. एक महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार किया तो उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर छोड़कर यहां आई हैं ताकि एनएफएसए में नाम जुड़ सकें.

अनुसूचित जाति विभाग की सचिव सावित्री खरेरिया ने कहा कि हंगामा करने वाले लोग अशोक परनामी के समर्थक थे. उन्होंने ही शहीद स्मारक पर आकर हंगामा किया और प्रदर्शन का विरोध जताया. बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस के प्रदर्शन फेल हो जाये और कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो जाए. हंगामे के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

जयपुर. फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में महेश जोशी (Mahesh Joshi) के समर्थन में मंगलवार को होने वाला कांग्रेस का प्रदर्शन हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रदर्शन करने आए लोग बिना प्रदर्शन किए ही वापस लौट गए. महिलाओं का आरोप है कि कांग्रेस के पदाधिकारी उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) में नाम जुड़वाने का कहकर लेकर आए थे, लेकिन यहां आकर उन्होंने प्रदर्शन करने के लिए कहा.

पढ़ेंः वायरल वीडियो मामला: सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को ACB ने किया गिरफ्तार

राजस्थान कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग (Scheduled Caste Department) की सचिव सावित्री खरेरिया का आरोप है कि हंगामा करने वाले लोग अशोक परनामी के समर्थक थे. प्रदेश की गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक (Chief Whip of Gehlot Government) डॉ. महेश जोशी को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस जारी करने के विरोध और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ मंगलवार को शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति विभाग की ओर से प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया था. तय समय पर अनुसूचित जाति की सचिव सावित्री खरेरिया और उनके समर्थक प्रदर्शन करने के लिए शहीद स्मारक पहुंचे. जब लोगों को प्रदर्शन के लिए कहा गया तो उन्होंने प्रदर्शन करने से इंकार कर दिया.

हंगामे की भेंट चढ़ा कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल होने आई महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने का कहकर लेकर आए थे, लेकिन यहां आकर उन्हें प्रदर्शन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. यह महिलाएं आमागढ़ की रहने वाली थी. महिलाओं का कहना है कि वे अपने खर्च पर यहां आई हैं ताकि उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ सकें और उन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध हो सके. आमागढ़ से आई महिलाओं ने बताया कि काफी लंबे समय से उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ पा रहा. उसके कारण उन्हें निशुल्क राशन भी नहीं मिल रहा और कोविड-19 में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच बैठक : आज डोटासरा का होगा पायलट कैंप से सामना, हंगामा होने के आसार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को दस्तावेज भी जा चुके हैं, लेकिन अभी तक नाम नहीं जुड़ पाया है जबकि उन्हें कहा गया था कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट चलकर इनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा दिया जाएगा. एक महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार किया तो उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर छोड़कर यहां आई हैं ताकि एनएफएसए में नाम जुड़ सकें.

अनुसूचित जाति विभाग की सचिव सावित्री खरेरिया ने कहा कि हंगामा करने वाले लोग अशोक परनामी के समर्थक थे. उन्होंने ही शहीद स्मारक पर आकर हंगामा किया और प्रदर्शन का विरोध जताया. बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस के प्रदर्शन फेल हो जाये और कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो जाए. हंगामे के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.