ETV Bharat / city

जयपुर: RUHS की परीक्षाएं रद्द करने की मांग, विश्वविद्यालय में प्रदर्शन - University performance

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अलग-अलग संवर्ग की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड की ओर से प्रदर्शन किया गया. ऐसे में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 25 और 26 नवंबर से अलग-अलग संवर्ग की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, परीक्षाओं को रद्द करने की मांग, ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन, विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द करने की मांग, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur latest news, rajasthan latest news, All India Medical Student Association, Rajasthan Health Sciences University
विश्वविद्यालय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अलग-अलग संवर्ग की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड ने प्रदर्शन किया. वहीं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 25 और 26 नवंबर से अलग-अलग संवर्ग की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में धारा- 144 लागू है, ऐसे में आवागमन के साधन की भी छात्रों के पास व्यवस्था नहीं है.

ऐसे में अलग-अलग जगह से छात्र परीक्षाएं देने आने में असमर्थ हैं. ऐसे हालात में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह से परीक्षाएं करवाना गलत है और परीक्षाएं रद्द कराने के विरोध में एसोसिएशन द्वारा आरयूएचएस विश्वविद्यालय में प्रदर्शन भी किया गया. एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 15 दिसंबर तक आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर : रघु शर्मा

वहीं जिन अलग-अलग संवर्ग की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, उन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अधिकतर छात्रों की ड्यूटी कोविड- 19 सर्वे में भी लगाई गई है. ऐसे में इस तरह से छात्र परीक्षाएं देने में असमर्थ हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाएं रद्द नहीं करता है तो आरयूएचएस विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अलग-अलग संवर्ग की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड ने प्रदर्शन किया. वहीं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 25 और 26 नवंबर से अलग-अलग संवर्ग की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में धारा- 144 लागू है, ऐसे में आवागमन के साधन की भी छात्रों के पास व्यवस्था नहीं है.

ऐसे में अलग-अलग जगह से छात्र परीक्षाएं देने आने में असमर्थ हैं. ऐसे हालात में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह से परीक्षाएं करवाना गलत है और परीक्षाएं रद्द कराने के विरोध में एसोसिएशन द्वारा आरयूएचएस विश्वविद्यालय में प्रदर्शन भी किया गया. एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 15 दिसंबर तक आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर : रघु शर्मा

वहीं जिन अलग-अलग संवर्ग की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, उन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अधिकतर छात्रों की ड्यूटी कोविड- 19 सर्वे में भी लगाई गई है. ऐसे में इस तरह से छात्र परीक्षाएं देने में असमर्थ हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाएं रद्द नहीं करता है तो आरयूएचएस विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.