जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) अनुदान मांगों पर बहस कर उन्हें पारित करने का दौर जारी रहेगा आज सदन में नगर आयोजना और प्रादेशिक विकास के अनुदान मांगों पर चर्चा कर उसे पारित किया जाएगा. वहीं शेष बची विभागों की अनुदान मांगों को मुखबंद का प्रयोग कर पारित किया जाएगा.
सदन में आज राजस्थान विनियोग संख्या 2 विधेयक 2022 भी पुन:स्थापित किया जाएगा. कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.
इसके बाद शून्यकाल में सदन में विधायक स्थगन और नियम 295 के तहत लोकहित के अति आवश्यक मुद्दे उठाएंगे. सदन में आज संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल वित्त विभाग की दो अधिसूचना भी रखेंगे. वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान राज्य तिलहन उत्पादन सहकारी संघ की वार्षिक प्रतिवेदन और लेकर सदन पर रखेंगे.
मंगलवार को स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद दी नसीहत: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान (Question Hour in Rajasthan Assembly) सवालों के गलत जवाब देने और विधायकों के भी सवालों को सही से नहीं उठाने पर स्पीकर ने नाराजगी जताई थी. स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही विधायकों और मंत्रियों को यह नसीहत दी कि वह सवाल से जुड़े ही जवाब दें, तो विधायकों को भी सप्लीमेंट सवाल पूछे गए सवाल के अनुसार ही रखने को कहा था.
किस मामले में सलाह: हुआ ये कि मंगलवार को पहले भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी विधानसभा में संवाद एजेंसी को आरटीआई के दायरे में लाने की कार्यवाही से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चांदना ने जवाब में बताया कि अभी मामला न्यायालय में निर्णय अधीन है. न्यायालय का निर्णय होने के बाद कार्यवाही की जा सकेगी. वहीं, सवाल के दायरे से बाहर जाकर जब राजवी ने सप्लीमेंट सवाल किया तो स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा कि आप विधानसभा सचिवालय पर सवाल खड़े कर रहे हैं.