जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने डोर टू डोर मोबाइल वैक्सीन अभियान शुरू करने की मांग की है. लाहोटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और स्वास्थ्य सचिव को पत्र भी लिखा है. जिसमें वैक्सीन और नर्सिंग स्टाफ के अलावा सारा खर्चा जन सहयोग और विधायक पोस्ट से करने की बात लिखी गई है.
अशोक लाहोटी ने कहा कि जयपुर में ही हजारों लोग प्रतिदिन रेड अलर्ट होने के बावजूद वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे दिन घूमते हैं जिससे कोरोना संक्रमण भी घर घर ज्यादा फैल रहा है. लाहोटी के अनुसार ऐसा ही हाल पूरे प्रदेश के अन्य शहरों का भी है नॉटी ने सुझाव दिया कि हमारे प्रदेश में यदि दो टुडे वैक्सीनेशन का काम मोबाइल वैन के जरिए शुरू हो जाए और दिन रात यह कार्यक्रम चले तो वैक्सीनेशन के लिए हो रही भागम भाग भी खत्म हो जाएगी और सब को सुरक्षित रूप से टीका भी लग जाएगा.
लाहोटी ने इस दौरान दूसरे देशों में किन-किन तरीके से युद्ध स्तर पर टीकाकरण करके कोरोना को रोका जा रहा है उसकी भी जानकारी साझा की. साथ ही यह भी कहा कि इस कार्य को शुरू करवाने, पूरी प्लानिंग करवाने, इसकी मॉनिटरिंग करने और सुचारू रूप से चलाने के लिए वह स्वयं और उनकी टीम अधिकारियों व्हाट टीकाकरण टीम के साथ मिलकर पूरा सहयोग करेगी और समय भी देगी.
अशोक लाहोटी ने यह भी कहा कि इस अभियान को यदि आवेदन शुरू किया जाए तो सरकार को कोई अच्छा बजट से संसाधन भी नहीं लगाना पड़ेगा और समस्त सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्र और हॉस्पिटल केवल कोरोना वायरस मरीजों पर ध्यान दे पाएंगे.