ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने सीएम को लिखा पत्र, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का लिंक रि-ओपन करने की मांग - Latest hindi news of rajasthan

जयपुर में मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का लिंक रि-ओपन(Re-Open) करने की मांग को लेकर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि आयु संबंधी छूट का प्रावधान नहीं होने के कारण अनेक योग्य अभ्यार्थी जो आवेदन से वंचित रह गये थे उन्हें भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके.

Assistant Professor Recruitment Exam Link Re-Open, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का लिंक रि-ओपन करने की मांग
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:06 PM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का लिंक रि-ओपन(Re-Open) करने की मांग की ताकि आयु संबंधी छूट का प्रावधान नहीं होने के कारण अनेक योग्य अभ्यार्थी जो आवेदन से वंचित रह गये थे उन्हें भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके.

सांसद बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई घोषणा से पूर्व ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें आवेदनकर्ताओं ने आवेदन किया था. लेकिन भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन अभी तक भी नहीं किया गया हैं और ना ही अभी तक इनके आयोजन की तिथियां घोषित की गई है.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक विज्ञप्ति असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से संबंधित है. जिसमें EWS वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए पदों का तो सृजन/आंवटन किया गया हैं. लेकिन आयु संबंधी छूट का प्रावधान नहीं होने के कारण अनेक योग्य अभ्यार्थियों को आवेदन से वंचित होना पड़ा था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: ग्रामीण परफोरमेन्स रैंकिंग में देश में राजस्थान का प्रथम स्थान

सांसद बोहरा ने कहा कि उक्त प्रकियाधीन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में मुख्यमंत्री की ओर से 18 मार्च 2021 को राजस्थान विधानसभा में वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान आयु और फीस में दी गई छूट को सम्मिलित किया जाता है तो निसंदेह उन EWS वर्ग के योग्य अभ्यार्थियों को भी भर्ती प्रकिया में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा, जो निर्धारित आयु सीमा की बाध्यता के कारण आवेदन करने से वंचित रह गये थे.

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का लिंक रि-ओपन(Re-Open) करने की मांग की ताकि आयु संबंधी छूट का प्रावधान नहीं होने के कारण अनेक योग्य अभ्यार्थी जो आवेदन से वंचित रह गये थे उन्हें भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके.

सांसद बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई घोषणा से पूर्व ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें आवेदनकर्ताओं ने आवेदन किया था. लेकिन भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन अभी तक भी नहीं किया गया हैं और ना ही अभी तक इनके आयोजन की तिथियां घोषित की गई है.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक विज्ञप्ति असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से संबंधित है. जिसमें EWS वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए पदों का तो सृजन/आंवटन किया गया हैं. लेकिन आयु संबंधी छूट का प्रावधान नहीं होने के कारण अनेक योग्य अभ्यार्थियों को आवेदन से वंचित होना पड़ा था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: ग्रामीण परफोरमेन्स रैंकिंग में देश में राजस्थान का प्रथम स्थान

सांसद बोहरा ने कहा कि उक्त प्रकियाधीन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में मुख्यमंत्री की ओर से 18 मार्च 2021 को राजस्थान विधानसभा में वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान आयु और फीस में दी गई छूट को सम्मिलित किया जाता है तो निसंदेह उन EWS वर्ग के योग्य अभ्यार्थियों को भी भर्ती प्रकिया में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा, जो निर्धारित आयु सीमा की बाध्यता के कारण आवेदन करने से वंचित रह गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.