जयपुर. कोरोना संकट के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा पर असमंजस बना हुआ है. ऐसे में एनएसयूआई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है.
प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने पत्र में बताया कि वैज्ञानिक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर डालेगी.
इस बीच 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन भी ईजाद नहीं हुई है. ऐसे में बच्चे यदि परीक्षा केंद्र पर संक्रमित हो गए तो उनके और उनके पूरे परिवार पर खतरा रहेगा. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा करवाना सुरक्षित नहीं है.
पढ़ें- इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि कक्षा 10 के विद्यार्थियों को पिछले साल के मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए और कक्षा 12 के विद्यार्थियों को होम बेस्ड या इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाए. ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके और उनका एक साल भी खराब नहीं हो.