ETV Bharat / city

सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग, उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन - राजस्थान विश्वविद्यालय

राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को शिक्षित बेरोजगारों ने कॉलेज शिभा विभाग की ओर से निकाली गई सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने और इस परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने की मांग की. इस दौरान बेरोजगारों ने राजस्थान विश्वविद्यालय में राज्य सरकार और आरपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Conducting set examination
सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:49 PM IST

जयपुर. कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने और इस परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने की मांग अब एक बार फिर तेज हो गई है.

अपनी मांग को लेकर उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में राज्य सरकार और आरपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग

उच्च शिक्षित बेरोजगार सज्जन सैनी का कहना है कि 21 से 31 दिसंबर 2020 तक कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे. इसके बाद दो चरण में 4 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 तक परीक्षा करवाने के लिए समय सारणी जारी की गई.

उनका कहना है कि आखिरी बार 2013 में सेट परीक्षा का आयोजन हुआ था. जबकि सेट परीक्षा सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की योग्यता में शामिल है. इसलिए सहायक आचार्य भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाना चाहिए.

पढ़ें- विवादित पुस्तक मामले में डोटासरा बोले- हमारे समय की नहीं पुस्तक, देवनानी ने कहा- मौजूदा कार्यकाल में फिर क्यों नहीं किया रिव्यू

उनका कहना है कि सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से सेट परीक्षा नहीं होने से उच्च शिक्षित बेरोजगारों को नुकसान उठाना पड़ेगा. एमबीसी के अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित रहना पड़ेगा क्योंकि एमबीसी आरक्षण राजस्थान में है. भारत सरकार में नहीं. इसी तरह धौलपुर और भरतपुर के जाट अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से बाहर रहना पड़ सकता है.

उनका यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सेट परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसलिए उच्च शिक्षित बेरोजगारों की मांग है कि कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए और इस परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाना चाहिए.

जयपुर. कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने और इस परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने की मांग अब एक बार फिर तेज हो गई है.

अपनी मांग को लेकर उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में राज्य सरकार और आरपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग

उच्च शिक्षित बेरोजगार सज्जन सैनी का कहना है कि 21 से 31 दिसंबर 2020 तक कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे. इसके बाद दो चरण में 4 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 तक परीक्षा करवाने के लिए समय सारणी जारी की गई.

उनका कहना है कि आखिरी बार 2013 में सेट परीक्षा का आयोजन हुआ था. जबकि सेट परीक्षा सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की योग्यता में शामिल है. इसलिए सहायक आचार्य भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाना चाहिए.

पढ़ें- विवादित पुस्तक मामले में डोटासरा बोले- हमारे समय की नहीं पुस्तक, देवनानी ने कहा- मौजूदा कार्यकाल में फिर क्यों नहीं किया रिव्यू

उनका कहना है कि सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से सेट परीक्षा नहीं होने से उच्च शिक्षित बेरोजगारों को नुकसान उठाना पड़ेगा. एमबीसी के अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित रहना पड़ेगा क्योंकि एमबीसी आरक्षण राजस्थान में है. भारत सरकार में नहीं. इसी तरह धौलपुर और भरतपुर के जाट अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से बाहर रहना पड़ सकता है.

उनका यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सेट परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसलिए उच्च शिक्षित बेरोजगारों की मांग है कि कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए और इस परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.