जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज वर्ष 2022-23 का राज्य बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) पेश किया. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा की वह कर्मचारियों की लंबे संघर्ष की जीत है. कर्मचारी लंबे समय से पेंशन बहाली वेतन कटौती और संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. सरकार ने कर्मचारियों की मांग को पूरी करके उन्हें बड़ी सौगात दी.
सरकार का यह बजट (Rajasthan budget 2022) कर्मचारियों के हित में कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की एकता के बीच यह कर्मचारी की बड़ी जीत है. कर्मचारी एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि आज वेतन कटौती का फैसला सरकार ने वापस लिया है, यह कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी जीत है. लंबे समय से कर्मचारी सरकार से वेतन कटौती का विरोध कर रहे थे. इसके साथ ही पेंशन बहाली का फैसला भी स्वागत योग्य है.
यह भी पढ़ें- न पूछो मेरी मंजिल कहां है... एक नजर में जानें CM गहलोत के बजट 2022 की मुख्य घोषणाएं!
राजस्थान संभवत देश का ऐसा पहला राज्य जिसने ओल्ड पेंशन फिर से लागू किए हैं. राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष विजय ने कहा कि आज जो बजट पेश हुआ है वह कर्मचारियों के हित में है और उनका स्वागत करते हैं. कर्मचारियों की मुख्य मांग वेतन कटौती के आदेश जो आज वापस लिए गए हैं, उसका स्वागत करते हैं. दूसरा पुरानी जो पेंशन को बहाल किया है, यह भी स्वागत योग्य कदम है.
संविदा कर्मचारियों के लिए जो कदम उठाए गए वह भी स्वागत योग्य कदम है. कर्मचारी लंबे समय से सरकार से अपनी इन मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे थे. सचिवालय कर्मचारी नेता उपेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार बजट में सरकार ने जो पेंशन बहाली की घोषणा की है, उससे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी है. कर्मचारी लंबे समय से सरकार इसको लेकर मांग कर रहे थे.
यह हुई घोषणा :
- 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन मिलेगी.
- रिटायर कर्मचारियों को भी अब कंट्रीब्यूटरी पेंशन की जगह पहले की तरह पेंशन मिलेगी.
- 1 अप्रैल 2022 से संविदा कर्मियों की सैलरी 20 फीसदी बढ़ेगी.
- वेतन कटौती के फैसले को वापस लिया गया.
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट : सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं. ऐसे में 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं.
कर्मचारियों में खुशी का माहौल...
अलवर में सभी कर्मचारियों ने नांगली सर्किल पर जश्न मनाया मिठाई बांटी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया, धन्यवाद दिया. इस मौके पर कांग्रेस ने भी जश्न मनाया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सरकार का यह बजट सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस वर्ग में व्यापारी युवा महिला सभी को जगह दी गई है.
महिलाओं को मोबाइल और फ्री इंटरनेटनेट सेवा का फायदा मिलेगा. वहीं, एक-डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी देने रीट परीक्षा में 62 हजार पद करने पुराने आवेदकों से परीक्षा शुल्क नहीं लेने सहित कई फायदे युवाओं को दिए गए हैं. इसके अलावा खेल को बढ़ावा देने के लिए नए स्टेडियम खेल ग्राउंड प्रदेश में बनाए जाएंगे.
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए छात्रावास नए विद्यालय पुराने विद्यालय को क्रमोन्नत और अन्य कई ऐसी योजनाएं प्रदेश में प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू करने की घोषणा की गई हैं, जिसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में अलवर को भी कई बड़ी सौगात मिली है.