ETV Bharat / city

जयपुरः इंदिरा बाजार अग्निकांड में तबाह हुई दुकानों के पुननिर्माण और मुआवजे की मांग - राजस्थान न्यूज

15 फरवरी को जयपुर में इंदिरा बाजार में एक पटाखों की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें करीब 6 से अधिक दुकान आग की चपेट में आ गई थी. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. दुकानों के लिए व्यापारियों ने पुननिर्माण और मुआवजे की मांग की है. साथ ही कपड़ा मार्केट समेत तमाम बाजारों से पटाखा शॉप के लाइसेंस कैंसिल करने की मांग की है.

इंदिरा बाजार अग्निकांड  Indira Bazaar fire  jaipur news  rajasthan news  इंदिरा बाजार अग्निकांड में मुआवजे की मांग  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज
इंदिरा बाजार अग्निकांड में तबाह हुई दुकानों के पुननिर्माण और मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:00 AM IST

जयपुर. राजधानी के बड़े कपड़ा मार्केट इंदिरा बाजार में 15 फरवरी को भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी. जिसमें करीब 6 से भी ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. जिससे दुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं और आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में व्यापारियों को काफी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

व्यापारियों ने की मुआवजे की मांग

इंदिरा बाजार अग्निकांड में तबाह हुई दुकानों के लिए व्यापारियों ने पुननिर्माण और मुआवजे की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि अग्निकांड में दुकानों का फर्नीचर और सामान समेत लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया था. इस घटना के बाद से ही दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. जिससे परिवार का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति

काफी प्रयासों के बाद नगर निगम ने दुकानों का निर्माण कार्य तो शुरू किया, लेकिन 2 दिन में ही लॉकडाउन की वजह से काम को बंद कर दिया गया था, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. पीड़ित दुकानदारों ने मांग की है कि दुकानों का फर्नीचर और माल का मुआवजा दिया जाए. आग की घटना में दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था.

साथ ही नगर निगम की ओर से दुकानों को मूल स्वरूप में लाया जाए. इसके साथ ही जिस पटाखा दुकान के मालिक की लापरवाही से आग लगी थी, उस पर भी कार्रवाई की जाए. परकोटा क्षेत्र में बाजारों से पटाखे की दुकानों को हटाया जाए और कपड़ा मार्केट समेत तमाम बाजारों से पटाखा शॉप के लाइसेंस कैंसिल किए जाए.

क्या है पूरा घटनाक्रम...

15 फरवरी को राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट स्थित इंदिरा बाजार में एक पटाखों की दुकान में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक आसपास की दुकानों में फैल गई. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो पटाखे का लाइव डेमो दिखाने के दौरान ये हादसा हुआ था.

पढ़ें: Corona महामारी में अधिग्रहित एंबुलेंस का किराया 200 रुपए रोज, चालक और मालिक बोले- हमारा अपमान कर रहा प्रशासन

पटाखों की दुकान में आग लगने से निकली चिंगारी ने आसपास की 12 से भी ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया था. जिनमें से 9 दुकानें तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई, और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. वहीं आग लगने से दुकानों के बाहर खड़े एक दर्जन से भी ज्यादा दुपहिया वाहन आग भी चपेट में आ गए थे.

जयपुर. राजधानी के बड़े कपड़ा मार्केट इंदिरा बाजार में 15 फरवरी को भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी. जिसमें करीब 6 से भी ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. जिससे दुकानदार बेरोजगार हो चुके हैं और आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में व्यापारियों को काफी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

व्यापारियों ने की मुआवजे की मांग

इंदिरा बाजार अग्निकांड में तबाह हुई दुकानों के लिए व्यापारियों ने पुननिर्माण और मुआवजे की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि अग्निकांड में दुकानों का फर्नीचर और सामान समेत लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया था. इस घटना के बाद से ही दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. जिससे परिवार का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति

काफी प्रयासों के बाद नगर निगम ने दुकानों का निर्माण कार्य तो शुरू किया, लेकिन 2 दिन में ही लॉकडाउन की वजह से काम को बंद कर दिया गया था, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. पीड़ित दुकानदारों ने मांग की है कि दुकानों का फर्नीचर और माल का मुआवजा दिया जाए. आग की घटना में दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था.

साथ ही नगर निगम की ओर से दुकानों को मूल स्वरूप में लाया जाए. इसके साथ ही जिस पटाखा दुकान के मालिक की लापरवाही से आग लगी थी, उस पर भी कार्रवाई की जाए. परकोटा क्षेत्र में बाजारों से पटाखे की दुकानों को हटाया जाए और कपड़ा मार्केट समेत तमाम बाजारों से पटाखा शॉप के लाइसेंस कैंसिल किए जाए.

क्या है पूरा घटनाक्रम...

15 फरवरी को राजधानी जयपुर के अजमेरी गेट स्थित इंदिरा बाजार में एक पटाखों की दुकान में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक आसपास की दुकानों में फैल गई. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो पटाखे का लाइव डेमो दिखाने के दौरान ये हादसा हुआ था.

पढ़ें: Corona महामारी में अधिग्रहित एंबुलेंस का किराया 200 रुपए रोज, चालक और मालिक बोले- हमारा अपमान कर रहा प्रशासन

पटाखों की दुकान में आग लगने से निकली चिंगारी ने आसपास की 12 से भी ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया था. जिनमें से 9 दुकानें तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई, और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. वहीं आग लगने से दुकानों के बाहर खड़े एक दर्जन से भी ज्यादा दुपहिया वाहन आग भी चपेट में आ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.