जयपुर. पेपर लीक, डमी परीक्षार्थी बैठाने जैसी गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद से ही राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 निरस्त करने की मांग उठने लगी थी. अब इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मुहिम बेरोजगार युवाओं ने तेज कर दी है. अपनी इस मांग को लेकर युवाओं ने बुधवार को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर पड़ाव डाल लिया है.
इन युवाओं का कहना है कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने के साथ ही सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए. जिसमें पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान भी होना चाहिए. महापड़ाव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने महापड़ाव स्थल पर युवाओं के आंदोलन को संबोधित किया. उनका कहना है कि जब तक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कर सरकार युवाओं को राहत नहीं देती एबीवीपी उनके संघर्ष में साथ देगी.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि पाली से पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से बीकानेर पहुंच जाता है. परीक्षा केंद्र के भीतर से वीडियो वायरल हो रहे हैं. डमी अभ्यर्थी पकड़े जा रहे हैं, फिर भी राजस्थान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष कहते हैं कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. यह शर्मनाक है.
उन्होंने मांग की है कि आरपीएससी अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही बेरोजगारों ने एसआई भर्ती परीक्षा को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है. उपेन यादव ने मांग की है कि पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को सख्त सजा के प्रावधान का कानून सरकार को जल्द बनाना चाहिए. इसके साथ ही ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान होना चाहिए.